< Back
छत्तीसगढ़
पारंपरिक लोक यंत्रों के साथ नाचा का आयोजन, सीएम हाउस की तस्वीरें हुई वायरल
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री निवास में हरेली उत्सव: पारंपरिक लोक यंत्रों के साथ नाचा का आयोजन, सीएम हाउस की तस्वीरें हुई वायरल

Deeksha Mehra
|
24 July 2025 2:55 PM IST

Hareli Utsav 2025 at CM Residence : रायपुर। छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के पहले पर्व “हरेली तिहार” का आयोजन सीएम हाउस में बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास में हरेली तिहार के अवसर पर पारंपरिक लोक यंत्रों की गूंज और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छटा के साथ सुंदर नाचा का आयोजन किया जा रहा है।

कहीं सुंदर वस्त्रों में सजे राउत नाचा कर रहे कलाकारों की रंगत बिखरी है, तो कहीं आदिवासी कलाकार पारंपरिक लोक नृत्य की मोहक प्रस्तुतियाँ दे रहे हैं। इस उत्सव की तस्वीरें भी सोशल एमडीए पर वायरल हो रहा है।

क्या है राउत नाचा नृत्य

राउत नाचा छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति का एक प्रसिद्ध पारंपरिक लोकनृत्य है, जो विशेष रूप से दीपावली के अवसर पर गोधन पूजा के दौरान किया जाता है। यह नृत्य विशेषकर यादव समुदाय (ग्वाला/गोपालक वर्ग) द्वारा प्रस्तुत किया जाता है और भगवान श्रीकृष्ण तथा गोधन की आराधना का प्रतीक माना जाता है।

राउत नाचा की परंपरा छत्तीसगढ़ में सदियों पुरानी है। इसे गोवर्धन पूजा से जोड़ा जाता है, जब ग्वाल-बाल भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की स्मृति में यह नृत्य करते हैं। नर्तक रंग-बिरंगे परिधानों में सजते हैं, सिर पर पगड़ी धारण करते हैं और हाथों में लाठी थामे रहते हैं।

उनके वस्त्रों को कौड़ियों, घुंघरुओं और अन्य सजावटी वस्तुओं से अलंकृत किया जाता है। राउत नाचा की प्रस्तुति के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों- जैसे ढोल, मांदर और नगाड़ा - का प्रयोग होता है। इनकी थाप पर नर्तक सामूहिक रूप से तालबद्ध होकर नृत्य करते हैं।

यह नृत्य केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, श्रम की महत्ता, पशुपालन के योगदान और सांस्कृतिक गौरव का संदेश भी देता है। नाचा के साथ गाए जाने वाले गीतों को ‘राउत गीत’ कहा जाता है, जिनमें धर्म, वीरता, प्रेम और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन होता है।

यहाँ देखिये तस्वीरें ...

Similar Posts