< Back
छत्तीसगढ़
सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी, जवानों ने एक नक्सली को किया ढेर
छत्तीसगढ़

Sukma Encounter Update: सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी, जवानों ने एक नक्सली को किया ढेर

Deeksha Mehra
|
23 May 2025 12:44 PM IST

Sukma Naxalites Encounter : सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। जवानों ने एक नक्सली को मार गिया है। सर्च अभियान जारी है। इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने सुकमा बीजापुर सीमा में हुए मुठभेड़ में भी एक नक्सली को मार गिराया था।

सुकमा पुलिस ने इस मुठभेड़ को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि, "सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कल 22 मई से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। मुठभेड़ स्थल और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।"

इनामी नक्सली समेत 27 नक्सलियों का सफाया

नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को ढेर किया है। इसमें नक्सलियों को पोलित ब्यूरो का सदस्य और महासचिव बसव राजू भी शामिल है। जवानों की इस सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारे जवान जिस तरह लड़ रहे हैं उससे साफ है कि अब नक्सलियों का खात्मा जल्द होगा। उन्होंने कहा कि जब तक नक्सलवाद समाप्त नहीं हो जाता इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। वहीं भारी संख्या में हथियार बरामद हुए। इस मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हुए थे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त कराने के लिए जवानों का अभियान जारी है। लगातार नक्सलियों का एनकाउंटर किया जा रहा है। नक्सल मोर्चे पर फोर्स को एक के बाद एक बड़ी कामयाबी मिल रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें



Similar Posts