< Back
छत्तीसगढ़
3 बड़े कैडर्स ढेर, एके-47 समेत कई घातक हथियार बरामद
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-आंध्र सीमा पर नक्सलियों और ग्रेहाउंड फोर्स में मुठभेड़: 3 बड़े कैडर्स ढेर, एके-47 समेत कई घातक हथियार बरामद

Pushpendra Raghuwanshi
|
18 Jun 2025 6:52 PM IST

सुकमा से लगे मारडेपल्ली जंगल में हुआ एनकाउंटर

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा से लगे आंध्र प्रदेश के मारडेपल्ली जंगल में नक्सलियों और आंध्रप्रदेश के ग्रेहाउंड्स फोर्स के बीच बुधवार सुबह जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में नक्सलियों के 3 बड़े कैडर्स को मार गिराने की पुष्टि हुई है।

फोर्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर अरुणा उर्फ वीआरएल चैतन्य समेत 3 बड़े कैडर्स को मार गिराया है। गजरला 40 लाख का इनामी था। वहीं, अरूणा 20 लाख की इनामी थी। अरूणा खतरनाक नक्सली नेता चलपति की पत्नी थी।

आंध्र के अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मुठभेड़ लगभग 25 मिनट तक चली, जिसमें दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी रही। मुठभेड़ के बाद मौके से एके-47 राइफलें और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

गजराला रवि (उदय) 2004-05 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के शासनकाल के दौरान शांति वार्ता में शामिल रहा था। वह पीपुल्स वार ग्रुप का हिस्सा था। वहीं अरुणा (चलपति की पत्नी) आंध्रप्रदेश जोनल कमेटी की सदस्य थी।

नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कदम: शर्मा

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कदम है, और सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह नक्सलियों की ताकत को कमजोर करने में मदद करेगा।

Similar Posts