< Back
छत्तीसगढ़
11 घंटे पूछताछ के बाद समर्थकों का हंगामा, गाड़ी पर पथराव और तोड़फोड़...
छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल के ठिकानों पर ED का छापा: 11 घंटे पूछताछ के बाद समर्थकों का हंगामा, गाड़ी पर पथराव और तोड़फोड़...

Rashmi Dubey
|
10 March 2025 10:00 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनके घर से 33 लाख रुपये नगद, दस्तावेज और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए।

कार्रवाई के बाद जब ED की टीम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास से बाहर निकली तो वहां मौजूद उनके समर्थकों ने हंगामा कर दिया। कुछ कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। हालात इतने बिगड़ गए कि कुछ समर्थक ईडी की गाड़ी के नीचे लेट गए, जिससे टीम को वहां से निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

ईडी पर हमले के बाद एफआईआर दर्ज

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम भिलाई नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंची। घटना के दौरान एक व्यक्ति को सुरक्षाबलों ने पत्थर फेंकते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।

भूपेश बघेल के बेटे को समन

ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए 15 मार्च को तलब किया है। यह समन राज्य में कथित शराब घोटाले, कोल लेवी और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलों के संदर्भ में जारी किया गया है।

15 स्थानों पर ED की एक साथ कार्रवाई

ईडी ने छत्तीसगढ़ में कुल 15 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इन छापों में ईडी ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनकी जांच जारी है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन और ईडी पर हमले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Similar Posts