< Back
छत्तीसगढ़
खूंखार नक्सली कुंजाम हिडमा गिरफ्तार, AK-47 समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
छत्तीसगढ़

Naxalite Hidma Arrested: खूंखार नक्सली कुंजाम हिडमा गिरफ्तार, AK-47 समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

Deeksha Mehra
|
29 May 2025 3:31 PM IST

Dreaded Naxalite Kunjam Hidma Arrested : कोरापुट। ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र के एक्टिव नक्सलियों को बड़ा झटका लगता है। खूंखार और वांटेड नक्सली नेता कुंजाम हिडमा उर्फ मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि, नक्सली नेता के साथ AK-47 समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, कोरापुट पुलिस और डिस्ट्रिक्ट वॉलंटरी फोर्स (DVF) की संयुक्त कार्रवाई के दौरान खूंखार और वांटेड एरिया कमेटी सदस्य (ACM) कुंजम हिडमा उर्फ ​​मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। नक्सली नेता कुंजाम हिडमा को कोरापुट जिले के बाइपारीगुडा थाना क्षेत्र के पेटगुडा जंगल से पकड़ा गया।

आठ लाख रुपए का था इनाम

कोरापुट एसपी रोहित वर्मा ने जानकारी दी कि कुंजाम हिडिमा बीजापुर जिले के उसुरु थाना क्षेत्र के जनगुड़ा गांव में माओवादी घटनाओं में शामिल रहा है। नक्सली हिड़मा पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख और ओडिशा सरकार ने 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, कुल मिलाकर वह 8 लाख का इनामी नक्सली था।

पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान बड़ी मात्रा में माओवादी सामग्री और हथियार भी बरामद किए हैं। जब्त सामानों में एक AK-47 राइफल, 35 राउंड गोलियां, 117 डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक), बारूद, रेडियो, चाकू और माओवादी साहित्य शामिल है।

Similar Posts