< Back
छत्तीसगढ़
आर्थिक नाकेबंदी पर बोले वित्त मंत्री ओपी चौधरी
छत्तीसगढ़

अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही: आर्थिक नाकेबंदी पर बोले वित्त मंत्री ओपी चौधरी

Deeksha Mehra
|
22 July 2025 3:08 PM IST

Finance Minister OP Choudhary on Congress Economic Blockade : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकाबंदी जारी है। हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क जाम कर नारेबाजी की जा रही है। कई जगह ED के पुतले भी जलाये जा रहे है। इसे पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इसे गलत राजनीति करार देते हुए कहा कि, अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए कांग्रेसी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, अगर माननीय अदालत जमानत नहीं दे रही है, तो इसका मतलब है कि सबूत हैं। अपने भ्रष्टाचार को छिपाने और अपने बेटे को बचाने के लिए भूपेश बघेल जनता को परेशान कर रहे हैं। वह आर्थिक गतिविधियों को बंद करके अपने बेटे को बचाने के लिए गलत राजनीति कर रहे हैं।

भूपेश बघेल कानून से ऊपर हैं?

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, "क्या यह जनकल्याण का मामला है? क्या कांग्रेस यह कहना चाहती है कि भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? क्या कांग्रेस यह कहना चाहती है कि भूपेश बघेल और उनके बेटे कानून से ऊपर हैं?

उन्होंने आगे कहा कि, अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं तो मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। कल उन्होंने जो आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की है, वह गलत है। किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। पुलिस प्रशासन संस्थानों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से काम करेगा।

बता दें कि, प्रदेश कांग्रेस द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आर्थिक नाकेबंदी प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने वीआईपी चौक पर सड़क जाम किया है। यह विरोध प्रदर्शन रायपुर शहर भर में सात अलग-अलग स्थानों पर हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वीआईपी रोड पहुंचे और धरने में सड़क पर बैठ गए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


Similar Posts