छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा फिर स्थापित, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा फिर स्थापित, आरोपी गिरफ्तार

Swadesh Bhopal
|
29 Oct 2025 11:55 AM IST

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा उखाड़े जाने के दूसरे दिन सोमवार को वीआईपी चौक पर इसे दोबारा स्थापित कर दिया गया। रविवार को हुई इस घटना ने पूरे प्रदेश में आक्रोश फैला दिया था। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति भी बन गई। वहीं, पुलिस ने मामले में आरोपी मनोज कुरें को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने कबुला की प्रतिमा तोड़ने की बात

सीएसपी रामाकांत साहू ने बताया कि मनोज कुरें, सारंगढ़ के पुसौर का निवासी है। उसे सोमवार सुबह राम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।

अस्मिता को बनाया चाबी स्टैंड

एक ओर जहाँ प्रतिमा खंडित होने का मामला शांत नहीं हुआ है, वहीं सक्ती जिले में छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान की एक और घटना सामने आई। दरअसल, कलेक्टर कक्ष के बगल में स्थित प्रतीक्षा कक्ष में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को चाबी स्टैंड के रूप में रखा गया। प्रतिमा सोफा के बगल में कम ऊँचाई पर रखी गई, जबकि इसे ऊँचे आसन पर विराजित किया जाना चाहिए था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस अपमान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और प्रतिमा को ऊँचे स्थान पर स्थापित करने की भी मांग की है।

मामले को दबाने की कोशिश?

पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी गाँव में मारपीट की घटनाओं में शामिल रहा है और अचानक उग्र हो जाता है। वहीं, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन इस घटना को गंभीरता से नहीं ले रहा और मानसिक विक्षिप्तता का हवाला देकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

मानसिक बीमार है आरोपी

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने प्रतिमा तोड़ने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, वह मानसिक रूप से बीमार और घटना के समय नशे की हालत में था। परिजनों ने भी उसकी मानसिक स्थिति खराब होने की पुष्टि की है। बताया गया कि उसका इलाज सेंद्री और रांची में हो चुका है।

Similar Posts