छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ PSC 2024: टॉप 10 अभ्यर्थियों ने सीएम विष्णु देव साय से की भेंट
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ PSC 2024: टॉप 10 अभ्यर्थियों ने सीएम विष्णु देव साय से की भेंट

Swadesh Bhopal
|
4 Dec 2025 12:31 PM IST

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से हाल ही में उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) 2024 के टॉप 10 अभ्यर्थियों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री साय ने सभी चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

सीएम ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर और राजभाषा अधिकारी छगन लाल नागवंशी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री साय ने विद्यार्थियों से उनकी तैयारी के अनुभव, परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के कारण विद्यार्थियों ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को यह भी स्मरण कराया कि आगे उनकी भूमिका लोकसेवक की होगी। उन्हें अपने दायित्वों के निर्वहन में धैर्य, विनम्रता और लोक सेवक की सीमाओं का हमेशा ध्यान रखना होगा।

Similar Posts