छत्तीसगढ़
आदिवासी समाज के उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध
छत्तीसगढ़

'आदिवासी समाज के उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध'

Swadesh Bhopal
|
3 Dec 2025 11:13 AM IST

हर बेटी-बेटा को शिक्षित करना ही समाज को देगा मजबूती-सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समाज के उत्थान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात उन्होंने मंगलवार को बोईरदादर में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।श्री साय ने समाज की मांग पर 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण किया। समाज के वरिष्ठजनों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।मुख्यमंत्री ने कंवर समाज के पुरोधाओं को नमन करते हुए कहा कि समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी के लिए नहीं, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में सफल होने का माध्यम भी है। हर बेटा-बेटी को शिक्षित करना ही समाज को मजबूती देगा।

मार्च 2026 तक नक्सलवाद का अंत

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्य के विकास-पीडीएस प्रणाली, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के व्यापक विस्तार—का उल्लेख करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के बाद गांव-गांव तक पहुंच मार्ग और विकास की रोशनी पहुंची है। राज्य में नक्सलवाद विकास में सबसे बड़ी बाधा रहा है, लेकिन सरकार के प्रयासों से यह अति सीमित हो गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य तय किया है।

जनजातीय गौरव दिवस ने समुदाय के सम्मान को दी नई ऊंचाई

सीएम साय ने जनजातीय समाज के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, 15 नवंबर, को जनजातीय गौरव दिवस घोषित कर जनजातीय समुदाय के सम्मान को नई ऊंचाई दी है।उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री ने धरती आबा ग्राम उत्कर्ष और पीएम जनमन कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह आदिवासी कल्याण के क्षेत्र में स्वतंत्रता के बाद सबसे बड़ा अभियान है। इन योजनाओं के माध्यम से सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जनजातीय परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनसे जनजातीय क्षेत्रों में तेज गति से विकास हो रहा है।

सीएम ने की घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें शामिल हैं:

बोईस्वावर, रायगढ़ में कंवर समाज के लिए एक और सांस्कृतिक भवन का निर्माण

मुख्य मार्ग तक सीसी रोड का निर्माण

लैलूंगा के दूरदूरा में नए सामाजिक भवन का निर्माण

लैलूंगा और घरघोडा में निर्मित सामाजिक भवन का विस्तार

राज्य में आठ लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

सीएम ने प्रदेश की नई औद्योगिक नीति के बारे में बताया कि इसके तहत 8 लाख करोड़ से अधिक निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उद्योग-धंधों के माध्यम से युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के सभी समाजों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका लाभ जनता को अवश्य उठाना चाहिए।

Similar Posts