छत्तीसगढ़
CGPSC ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का परिणाम जारी, 643 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित
छत्तीसगढ़

CGPSC ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का परिणाम जारी, 643 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित

Swadesh Bhopal
|
2 Nov 2025 12:37 PM IST

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस परीक्षा में 643 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए प्रावधिक रूप से चयनित किया गया है।

मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे 3737 अभ्यर्थी

आयोग के अनुसार, राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत 17 सेवाओं के कुल 246 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चलाई गई थी। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर 3737 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, जो 26 से 29 जून 2025 तक आयोजित हुई। वर्गवार व उपवर्गवार प्राप्त अंकों के आधार पर चयनित उम्मीदवार अब अंतिम चरण — साक्षात्कार तक पहुंच गए हैं।

इंटरव्यू 10 से 20 नवंबर तक

साक्षात्कार प्रक्रिया 10 से 20 नवंबर 2025 तक नवा रायपुर स्थित आयोग कार्यालय (नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर) में आयोजित की जाएगी।चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार से एक दिन पहले अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा।

प्रथम पाली: सुबह 9:30 बजे

द्वितीय पाली: दोपहर 1:30 बजे

आयोग की सलाह

सीजीपीएससी ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नई सूचनाओं और निर्देशों की नियमित जांच करते रहें ताकि किसी भी अपडेट से वंचित न हों।

Similar Posts