< Back
छत्तीसगढ़
घर में उदबिलाव को देखकर बेहोश हुई महिला, 2 घंटे की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू
छत्तीसगढ़

CG NEWS: घर में उदबिलाव को देखकर बेहोश हुई महिला, 2 घंटे की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

Rashmi Dubey
|
30 Jun 2025 9:56 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आरंग के रसनी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में अचानक एक उदबिलाव (ओटर) घुस आया। घर के अंदर घुसे इस जंगली जानवर ने जमकर उधम मचाया। इसी दौरान घर में काम कर रही महिला की नजर जब उस पर पड़ी तो वह डर के मारे बेहोश होकर गिर पड़ी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

दो घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया उदबिलाव

दरअसल, यह घटना विकास चंद्राकर के घर की है, जहां जंगली उदबिलाव घुस आया था। जैसे ही घरवालों ने उसे देखा, उन्होंने तुरंत बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई। इस दौरान वन विभाग को भी सूचना दी गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेज़ और फुर्तीले उदबिलाव को सावधानीपूर्वक पिंजरे में बंद किया और फिर उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उदबिलाव को कोई चोट नहीं आई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। वन अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह जंगली प्रजाति का इंडियन सीवेट कैट था, जो संभवतः भोजन की तलाश में जंगल से भटककर गांव की ओर आ गया था। समय रहते सूचना मिलने और रेस्क्यू टीम की सक्रियता से जानवर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा सका।

Similar Posts