< Back
छत्तीसगढ़
CG NEWS

CG NEWS

छत्तीसगढ़

CG NEWS: छिंदगांव में बना बकावंड ब्लॉक का पहला राम मंदिर, 20 अप्रैल से कलश यात्रा 23 को होगी प्राण प्रतिष्ठा...

Rashmi Dubey
|
15 April 2025 10:29 PM IST

बकावंड। भगवान श्रीराम का बस्तर से गहरा नाता रहा है। अपने वनवास काल का बड़ा लंबा प्रभु श्रीराम ने बस्तर की धरती पर व्यतीत किया था। मर्यादा पुरुषोत्तम से जुड़ी कई निशानियां बस्तर की वादियां अपने दामन में समेटी हुई हैं। इसके बावजूद दुर्भाग्य की बात है कि दशरथ नंदन राम के बहुत कम मंदिर बस्तर में हैं। जिले के बकावंड ब्लॉक में तो एक भी राम मंदिर अब तक नहीं था। विकासखंड का पहला राम मंदिर छिंदगांव में बनकर तैयार हो चुका है, जहां 20 अप्रैल से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हो रहा है।

बकावंड विकासखंड के इस पहले राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत 20 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ होगी। 23 अप्रैल को भगवान श्रीरामचंद्र की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूजन एवं महाभंडारा होगा। छिंदगांव पंचायत के वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी जेके लाल गुप्ता ने बताया कि वाराणासी के आचार्य पंडित नागेंद्र मिश्रा और उनके सहयोगियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

श्री गुप्ता ने बताया कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से यह मंदिर बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने बताया कि छिंदगांव के ग्रामीणों एवं विभिन्न वर्गो के दानदाताओं के सहयोग से बकावंडड ब्लॉक में पहला राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। मंदिर की स्थापना हेतु चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 20 अप्रैल रविवार को कलश यात्रा के साथ राम मंदिर स्थापना का कार्यक्रम शुरू होगा। 21 अप्रैल को अन्नाधिवास, जलाधिवास, 22 अप्रैल को शक्कराधिवास, फलाधिवास, शयनाधिवास एवं 23 अप्रैल को मूर्ति भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा हवन एवं महाभंडारा के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। श्री गुप्ता ने भक्तों से निवेदन किया है कि इस धार्मिक अनुष्ठान में सपरिवार सम्मिलित होकर ईश्वर की कृपा एवं पुण्य के भागीदारी बनें।

Similar Posts