< Back
छत्तीसगढ़
सुकमा में सुबह से नक्सली मुठभेड़, DRG - CRPF और STF की टीम ने संभाला मोर्चा
छत्तीसगढ़

CG Naxal Encounter: सुकमा में सुबह से नक्सली मुठभेड़, DRG - CRPF और STF की टीम ने संभाला मोर्चा

Deeksha Mehra
|
29 July 2025 11:29 AM IST

Sukma Naxal Encounter : सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में मंगलवार सुबह से नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो रही है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। जानकारी के मुताबिक, DRG- CRPF और STF की टीम ने मोर्चा संभाला है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों को सुकमा के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। हार्डकोर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर DRG, CRPF और STF के जवान सर्चिंग पर निकले थे। एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ डीआईजी आनन्द सिंह राजपुरोहित मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए हैं।

बता दें कि, बस्तर में 28 जुलाई से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हो गया है। यह शहीदी सप्ताह 3 अगस्त तक चलेगा। नक्सलियों के इस शहीदी सप्ताह में बस्तर में पुलिस फोर्स अलर्ट पर है। सभी जिलों में जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया है।

इससे पहले, बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में 26 जुलाई को मुठभेड़ में जवानों ने 17 लाख रुपए के इनामी 4 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें 2 महिला और 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं। सभी के शव, INSAS, SLR समेत बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे।


Similar Posts