< Back
छत्तीसगढ़
मनेंद्रगढ़-कोरिया-सूरजपुर में यलो अलर्ट, सरगुजा में 4 लोग बहे, 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
छत्तीसगढ़

CG Monsoon Update: मनेंद्रगढ़-कोरिया-सूरजपुर में यलो अलर्ट, सरगुजा में 4 लोग बहे, 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Deeksha Mehra
|
21 Jun 2025 7:45 AM IST

Chhattisgarh Weather Alert Today : रायपुर। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 19 जून 2025 को छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों को कवर कर लिया है, जो सामान्य तारीख 13 जून से पहले ही पहुंच गया था। हालांकि, यह अभी तक प्रदेश के मध्य हिस्सों में पूरी तरह सक्रिय नहीं हो पाया है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज (21 जून 2025) प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है, विशेष रूप से सरगुजा संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शुक्रवार को रायपुर में बादल छाए रहे, लेकिन तेज बारिश नहीं हुई।

तीन घंटों के लिए इन जिलों में यलो अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण बिहार और आसपास के क्षेत्र में एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है, साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है। यह सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। इसके अलावा एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से मेघालय तक फैली हुई है, जो मौसम को प्रभावित कर रही है।

प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) और वज्रपात का भी खतरा है। अगले तीन घंटों के लिए कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, और बलरामपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार (22 जून 2025) के बाद राज्य में बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है।

पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग में भारी बारिश दर्ज की गई है। कुछ प्रमुख स्थानों पर बारिश के आंकड़े इस प्रकार हैं:

कुनकुरी: 160 मिमी

कुसमी: 150 मिमी

सामरी: 120 मिमी

बगीचा: 100 मिमी

मनोरा और जशपुर: 90 मिमी

सन्ना: 80 मिमी

मुकडेगा और कांसाबेल: 70 मिमी

दुलदुला और लैलूंगा: 60 मिमी

कापू, चिरमिरी, तपकर, और बैकुंठपुर: 50 मिमी

रायपुर में आज का मौसम

रायपुर में आज (21 जून 2025) आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तापमान 25 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हवा में नमी की मात्रा अधिक रहेगी, और हवा की गति धीमी हो सकती है।

सरगुजा में बाढ़ में चार लोग बहे

शुक्रवार (20 जून 2025) को सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र के ढोड़ागांव के पास मैनी नदी में अचानक आई बाढ़ में चार लोग, जिनमें एक मां और उसके दो बच्चे शामिल हैं, बह गए। यह घटना शाम 5:30 से 6:00 बजे के बीच हुई, जब ये लोग पुटू (मशरूम) बीनने के बाद नदी पार कर घर लौट रहे थे।

एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें पिछले 20 घंटों से उनकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Similar Posts