< Back
छत्तीसगढ़
: गरियाबंद-कोरबा समेत 6 जिलों में यलो अलर्ट, अब तक दंतेवाड़ा में हुई सबसे ज्यादा बारिश
छत्तीसगढ़

CG Monsoon Update: : गरियाबंद-कोरबा समेत 6 जिलों में यलो अलर्ट, अब तक दंतेवाड़ा में हुई सबसे ज्यादा बारिश

Deeksha Mehra
|
24 Jun 2025 9:12 AM IST

CG Heavy Rain Yellow Alert : रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज मौसम विभाग ने छह जिलों - गरियाबंद, बलौदाबाजार, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, सूरजपुर और बलरामपुर - में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, राज्य के 27 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। लोगों को सतर्क रहने और बिजली गिरने से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

उत्तर छत्तीसगढ़ पर मानसून का विशेष प्रभाव

मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक मानसून का सबसे अधिक प्रभाव उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में रहेगा। दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सोमवार को रायपुर के माना में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

सोमवार को बारिश ने दी दस्तक

मौसम विभाग ने सोमवार को मानसून के कमजोर होने का अनुमान लगाया था, लेकिन इसके उलट, राज्य के 15 जिलों में 49 से अधिक स्थानों पर औसतन 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। रविवार को केवल छह जिलों के 11 स्थानों पर बारिश हुई थी। दंतेवाड़ा में सबसे अधिक 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। यह बारिश मानसून की बढ़ती सक्रियता का संकेत है, जो अब पूरे छत्तीसगढ़ में फैल रही है।

बिलासपुर, रायगढ़ और रायपुर में बारिश का माहौल

बिलासपुर में सोमवार को दिन भर बादल छाए रहे और शाम होते ही तेज बारिश शुरू हो गई। रायगढ़ में दोपहर के समय मौसम ने करवट ली और ठंडी हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं। रायपुर में भी कुछ इलाकों में रात को हल्की बारिश हुई। इन क्षेत्रों में बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन बिजली गिरने की चेतावनी के चलते लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है।

पिछले 10 दिनों में बारिश का आंकड़ा

पिछले 10 दिनों में छत्तीसगढ़ में औसतन 25.25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मानसून, जो 25 दिनों तक बस्तर में रुका हुआ था, अब रायपुर होते हुए सरगुजा तक पहुंच गया है। इसके बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Similar Posts