< Back
छत्तीसगढ़
खाद संकट पर हंगामा, गर्भगृह में धरने पर बैठा विपक्ष ; प्रश्नकाल स्थगित
छत्तीसगढ़

कृषि मंत्री इस्तीफा दो: खाद संकट पर हंगामा, गर्भगृह में धरने पर बैठा विपक्ष ; प्रश्नकाल स्थगित

Deeksha Mehra
|
17 July 2025 1:02 PM IST

Assembly Monsoon Session Fourth Day : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। आज खाद संकट पर विपक्ष ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम को घेरा है। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी दल के सदस्यों ने पहले गर्भगृह में पहुंचकर खाद की कालाबाजारी बंद करो और कृषि मंत्री इस्तीफा दो जैसे नारे लगाए, इसके बाद गर्भगृह में धरने पर बैठ गए और सदन से वॉकआउट किया।

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने सदन ने प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश खाद की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि जून तक खाद का करीब आधा भंडारण हुआ है आपूर्ति का क्या प्लान है?

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, हम भारत सरकार से लगातार संपर्क में हैं। किसी तरह की कोई कमी खाद की नहीं हो इसपर नजर है। डीएपी की जहां कमी थी वहां दूसरे खाद को प्रमोट कर रहे हैं, डीएपी नैनो को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। बहुत से रैक प्वाइंट पर खाद पहुंचने वाला है। 20 जुलाई तक 18850 मैट्रिक टन खाद यानि कुल 24 रैक अभी मिलने वाला है, जिसमें एनपीके और डीएपी खाद भी रहेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि डीएपी की कालाबाजारी क्यों हो रही है? इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि अभी तक 1 लाख 72 हजार मैट्रिक टन डीएपी आ गया है, 18 हजार मैट्रिक टन अगले 5 दिन में और आ जाएगा, कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी।

नाराज स्पीकर ने प्रश्नकाल किया स्थगित

खाद संकट पर विपक्षी सदस्यों की लगातार नारेबाजी से प्रश्नकाल बाधित हुआ। इससे नाराज स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने बीच में प्रश्नकाल को स्थगित कर दिया। स्पीकर डॉ. रमन सिंह कहा कि प्रश्नकाल को बाधित करना बहुत ही गलत परंपरा है। आज जो कुछ हुआ 25 साल के इतिहास में नहीं हुआ. मेरे द्वारा आग्रह करने के बाद विपक्षी सदस्य गर्भगृह में नारेबाजी करते रहे। यह बहुत ही दुःखद था। मैं बहुत दुखी मन से विपक्षी सदस्यों को सदन की आज पूरे दिन की कार्यवाही से निलंबित करता हूँ।

Similar Posts