< Back
छत्तीसगढ़
शराब और होटल कारोबारी के निवास पर ED का छापा
छत्तीसगढ़

CG Liquor Scam: शराब और होटल कारोबारी के निवास पर ED का छापा

Deeksha Mehra
|
25 July 2025 3:41 PM IST

ED raids on Residence of Liquor and Hotel Businessman : रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए दुर्ग के मूल निवासी एक बड़े होटल और शराब कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है।

अब तक मिली जानकारी, ईडी की टीम ने कारोबारी के दिल्ली स्थित निवास और रायपुर के तेलीबांधा इलाके में स्थित एक बड़े होटल में छापा मारा। बताया जा रहा है कि इस होटल का संचालन कारोबारी के परिवार के लोग कर रहे हैं। हालांकि ईडी की ओर से अब तक कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, जिस कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है, वह पारिवारिक विवाद के बाद संपत्ति के बंटवारे में मिली हिस्सेदारी के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गया था। उसके कई रेलवे स्टेशनों पर रेस्टोरेंट होने के अलावा बोतलबंद पानी का कारोबार भी चलता है।

Similar Posts