< Back
छत्तीसगढ़
चैतन्य बघेल को 5 दिन की ED रिमांड पर भेजा, कुछ देर पहले हुई थी गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल को 5 दिन की ED रिमांड पर भेजा, कुछ देर पहले हुई थी गिरफ्तारी

Deeksha Mehra
|
18 July 2025 3:35 PM IST

Chaitanya Baghel Sent on 5-day ED Custody : रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किये गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पांच दिन की ED रिमांड में भेजा गया है। इससे पहले आज ईडी ने बघेल के आवास पर छापेमारी की, जिसके बाद चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया गया था।

जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विशेष अदालत में भूपेश बघेल एक बेटे चैतन्य बघेल से शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए 14 दिन की समयसीमा मांगी थी, लेकिन दलित ने पांच की कस्टडी को मंजूरी है। बात दें कि, सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत सभी कांग्रेस विधायक विशेष न्यायालय पहुंचे थे।

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर टायर जलाए और विरोध प्रदर्शन किया। वहीँ कांग्रेस नेताओं ने सदन की पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।

सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि सदन के बाहर ईडी का दबाव है। भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ा है। आज बच्चे का जन्मदिन है और उसे उठा लिया गया है। ये सब सरकार के दबाव में हो रहा है। आज के दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं।

चैतन्य बघेल को हिरासत में लेने पर भूपेश बघेल ने कहा कि विपक्ष को दबाने के लिए रणनीति अपनाई गई है। आज हमने इस कार्रवाई का बहिष्कार किया है। कवासी, देवेंद्र यादव के बाद आज मेरे बेटे को टारगेट किए हैं। हम ना डरेंगे, ना दबेंगे, ना झुकेंगे और ना टूटेंगे।

गौरतलब है कि शुक्रवार 18 जुलाई को सुबह पूर्व छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ED की टीम पहुंची थी। लगभग 5 घंटे की जांच के बाद चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई शराब घोटाले और उससे जुड़ी आर्थिक गड़बड़ियों की जांच के तहत की गई है। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

चैतन्य बघेल को हिरासत में ले जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी हुई और ईडी के वाहनों को रोकने की कोशिश की।


Similar Posts