< Back
छत्तीसगढ़
चैतन्य बघेल को 14 दिन की जेल, शराब घोटाला केस में पैसे लेने के लगे आरोप
छत्तीसगढ़

CG Liquor Scam: चैतन्य बघेल को 14 दिन की जेल, शराब घोटाला केस में पैसे लेने के लगे आरोप

Deeksha Mehra
|
22 July 2025 5:53 PM IST

Chaitanya Baghel Sentenced to 14 Days in Jail : रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को विशेष अदालत ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले ED ने चैतन्य से 5 दिन तक पूछताछ की थी। बता दें कि, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने मंगलवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया था।

चैतन्य बघेल की ओर से पेश हुए वकील फैजल रिजवी ने कहा, "उनकी (चैतन्य बघेल की) 5 दिन की कस्टडी रिमांड आज खत्म हो गई। ईडी ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की है, हमने इस पर आपत्ति जताई है। हमने कहा है कि ईडी ने दस्तावेजों को दबा दिया है और अपने आवेदन में झूठी बातें पेश की हैं। हमने कहा है कि ईडी ने हमें (चैतन्य बघेल) बोलने का मौका दिए बिना ही गिरफ्तारी कर ली। इससे पता चलता है कि ईडी की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण और एकतरफा है।

ईडी ने किया बड़ा खुलासा

21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रायपुर जोनल कार्यालय की ओर से प्रेस नोट में दी गई जानकारी के अनुसार, ईडी ने 18 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत गिरफ्तार किया है। शराब घोटाले की जांच ईडी ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत एसीबी/ईओडब्ल्यू रायपुर द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस घोटाले के कारण प्रदेश के खजाने को भारी नुकसान हुआ और करीब 2,500 करोड़ रुपये की अवैध कमाई (पीओसी) घोटाले से जुड़े लाभार्थियों की जेब में पहुंचाई गई।

जांच से पता चला है कि चैतन्य बघेल को 16.70 करोड़ रुपये की पीओसी प्राप्त हुई थी। पीओसी को मिलाने के लिए चैतन्य बघेल ने अपनी रियल एस्टेट फर्मों का इस्तेमाल किया था। यह पता चला है कि उन्होंने पीओसी की नकद राशि का उपयोग अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के विकास में किया था। पीओसी का उपयोग उनके प्रोजेक्ट के ठेकेदार को नकद भुगतान, नकदी के खिलाफ बैंक प्रविष्टियों आदि के माध्यम से किया गया था।

चैतन्य ने त्रिलोक सिंह ढिल्लों के साथ भी मिलीभगत की और अपनी कंपनियों का उपयोग एक योजना तैयार करने के लिए किया जिसके अनुसार उन्होंने त्रिलोक सिंह ढिल्लों के कर्मचारियों के नाम पर अपने “विठ्ठलपुरम प्रोजेक्ट” में फ्लैटों की खरीद की आड़ में अप्रत्यक्ष रूप से 5 करोड़ रुपये प्राप्त किए। बैंकिंग ट्रेल है जो इंगित करता है कि लेन-देन की प्रासंगिक अवधि के दौरान, त्रिलोक सिंह ढिल्लों ने अपने बैंक खातों में शराब सिंडिकेट से भुगतान प्राप्त किया।

Similar Posts