< Back
छत्तीसगढ़
रायपुर में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, राजनांदगांव में 3 मौत, CMHO ने कहा- लक्षण दिखते ही कराएं इलाज
छत्तीसगढ़

CG Corona Update: रायपुर में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, राजनांदगांव में 3 मौत, CMHO ने कहा- लक्षण दिखते ही कराएं इलाज

Deeksha Mehra
|
24 Jun 2025 2:48 PM IST

Chhattisgarh Corona Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के पांच नए मरीज सामने आये है। बीते बीस दिनों में राजनांदगांव में कोरोना के तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया है। कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सीएमएचओ ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी-खांसी, बुखार होने पर तत्काल इलाज कराएं। बता दें कि रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 29 हो गई है। वहीं अब तक 95 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 60 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

सीएमएचओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी-खांसी, बुखार होने पर तत्काल इलाज कराएं। कोरोना होने पर घर में भी मास्क लगाकर रहें। भीड़ भाड़ एरिया में जाने से बचें।

बता दें कि राजनांदगांव में पिछले 20 दिनों के भीतर तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि, कोरोना से ग्रसित मृतकों में सभी पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उनकी हालत और बिगड़ गई और जान चली गई।

11 जिलों में फैला कोरोना

अब तक कुल 172 मरीज मिल चुके हैं, जो 11 जिलों में फैल चुका है। सबसे ज्यादा 82 मरीज रायपुर से मिले हैं। वहीं 38 मरीज बिलासपुर से मिले हैं। बाकी 47 मरीज अन्य 9 जिलों से मिले हैं। यानी कोविड के 75 प्रतिशत से अधिक केस रायपुर-बिलासपुर इन 2 जिलों से हैं।

हालांकि, कोविड के 62 केस ही एक्टिव हैं। 103 रिकवर हो गए हैं। इनमें 50 होम आइसोलेशन में और 12 हॉस्पिटल में एडमिट है। ओवर अब तक कुल लगभग दो हजार मरीजों से अधिक कोविड जांच प्रदेश में हो चुकी है।


Similar Posts