< Back
छत्तीसगढ़
आज खत्म होगा इंतजार...छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे सीएम साय करेंगे जारी
छत्तीसगढ़

CG Board Exam Result: आज खत्म होगा इंतजार...छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे सीएम साय करेंगे जारी

Deeksha Mehra
|
7 May 2025 8:30 AM IST

Chhattisgarh Board Result 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने वाला है। यह घोषणा दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने निवास से करेंगे। इस साल 12वीं की परीक्षा में 2,40,341 छात्रों ने हिस्सा लिया, वहीं 10वीं में 3,28,450 छात्रों ने अपनी मेहनत का इम्तिहान दिया। इन नतीजों का इंतजार न सिर्फ छात्रों को है, बल्कि उनके परिवार वाले भी बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे हैं।

परीक्षा और मूल्यांकन की व्यवस्था

इन परीक्षाओं को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए राज्य भर में 2,397 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 36 मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए। रायपुर में जेएन पांडेय स्कूल और दानी गर्ल्स स्कूल जैसे केंद्रों ने भी इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई। शिक्षकों ने बोर्ड के तय समय, यानी 17 अप्रैल तक, मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि परिणाम घोषित करने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।

टॉपर्स का इंतजार

पिछले साल यानी 2023-2024 सत्र के टॉपर्स के लिए एक चिंता की बात सामने आई है। टॉप-10 में जगह बनाने वाले 10वीं के 73 और 12वीं के 23 छात्रों को अभी तक उनकी प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। हर साल टॉपर्स को 1.5 लाख रुपये और हेलीकॉप्टर की सैर का इनाम दिया जाता है। मंडल ने शासन को टॉपर्स की सूची भेज दी है, लेकिन सम्मान समारोह की तारीख अब तक तय नहीं हुई। छात्रों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें उनका हक मिलेगा।

साल में दो बार परीक्षा

छत्तीसगढ़ बोर्ड की खास बात यह है कि यह साल में दो बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है। इस व्यवस्था से छात्रों को अपनी तैयारी बेहतर करने का मौका मिलता है और परिणाम भी जल्दी घोषित हो जाते हैं। इस साल भी बोर्ड ने तेजी दिखाते हुए मूल्यांकन और घोषणा प्रक्रिया को समय पर पूरा किया है।

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?

रिजल्ट देखना बेहद आसान है। छात्रों को बस वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाना होगा, अपना रोल नंबर डालना होगा और परिणाम उनके सामने होगा। यह पल हर छात्र के लिए उनके भविष्य की राह तय करने वाला हो सकता है।

Similar Posts