< Back
छत्तीसगढ़
भूपेश ने कहा- चुनाव आयोग बीजेपी का बंधुआ मजदूर, नेताम बोले- उलजुलूल की बातें कर रहे बघेल
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बीजेपी vs कांग्रेस: भूपेश ने कहा- चुनाव आयोग बीजेपी का बंधुआ मजदूर, नेताम बोले- उलजुलूल की बातें कर रहे बघेल

Deeksha Mehra
|
26 May 2025 4:05 PM IST

BJP vs Congress in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग को बीजेपी का बंधुआ मजदूर बताया है। इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने पलटवार किया है। कृषि मंत्री नेताम ने कहा कि, कांग्रेस को हर जगह से मुंह की खानी पड़ी है इसलिए भूपेश बघेल उलजुलूल की बातें कर रहे हैं।

क्या बोले भूपेश बघेल ?

बालोद जिले में आयोजित संविधान बचाओ यात्रा में भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि संविधान ने हमें अधिकार संपन्न बनाया और लोकतंत्र की नींव रखी, लेकिन आज उसे बचाने की जरूरत है। न्याय पालिका भी आज दबाव में है और उसके फैसलों पर भाजपा नेता टिप्पणी करते हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. यह लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। शिकायतों के बाद भी EVM में गड़बड़ी की जांच नहीं होती।

कृषि मंत्री नेताम ने किया पलटवार

भूपेश बघेल के बयान का पलटवार करते हुए कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे, कुछ इसी तरह से बात कर रहे हैं। इनको कहीं सफलता मिल नहीं रही है। हर जगह मुंह की खानी पड़ रही है तो कुछ भी उलजुलूल की बातें कर रहे हैं।



Similar Posts