< Back
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़
Bijapur IED Blast: बीजापुर IED विस्फोट में तीन ग्रामीण घायल, जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए किये थे प्लांट
|30 May 2025 3:00 PM IST
Bijapur IED Blast : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट हुआ है। इसे नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया गया था। इसकी चपेट में तीन ग्रामीण आ गए हैं। फिलहाल तीनों ग्रामीणों का इलाज जारी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, IED बम विस्फोट होने से एक किशोर लड़के सहित तीन लोग घायल हो गए। यह घटना मद्देड़ पुलिस थाना क्षेत्र के तहत बंदेपारा गांव के पास सुबह करीब नौ बजे हुई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इलाके के दमपाया गांव के रहने वाले गोटे जोगा (45), बड्डे सुनील (20) और विवेक दोधी (17) किसी काम के लिए बंदेपारा जा रहे थे, तभी वे एक प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गए।