< Back
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में अमित शाह का नारायणपुर दौरा रद्द, रायपुर में होगी नक्सल विरोधी अभियानों पर चर्चा
छत्तीसगढ़

Amit Shah CG Visit: छत्तीसगढ़ में अमित शाह का नारायणपुर दौरा रद्द, रायपुर में होगी नक्सल विरोधी अभियानों पर चर्चा

Deeksha Mehra
|
23 Jun 2025 8:49 AM IST

Amit Shah Narayanpur Visit Cancelled : रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ के नारायणपुर का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है। भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण यह निर्णय लिया गया। अब शाह आज 23 जून को राजधानी रायपुर में ही रहेंगे, जहां वे सुरक्षा बलों के कमांडरों से मुलाकात करेंगे और नक्सल विरोधी अभियानों पर चर्चा करेंगे। शाह ने नक्सलियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, "अगर हथियार नहीं डालोगे, तो बारिश में भी सोने नहीं देंगे।"

नारायणपुर दौरा रद्द, रायपुर में होगी अहम बैठक

गृहमंत्री अमित शाह 22 जून से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। मूल योजना के अनुसार, वे आज नारायणपुर का दौरा करने वाले थे, लेकिन मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के कारण यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। अब शाह रायपुर में ही रहकर सुरक्षा बलों के साथ नक्सलवाद के खिलाफ रणनीतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान नक्सल विरोधी अभियानों की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी।

रायपुर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला

अमित शाह ने 22 जून को रायपुर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के कैंपस की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। शाह ने कहा, "31 मार्च 2026 तक भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा।" उन्होंने नक्सलियों को हथियार डालने की सलाह देते हुए कहा, "इस बार बारिश के मौसम में भी नक्सलियों को चैन से सोने नहीं दिया जाएगा। जो लोग नक्सलवाद के रास्ते पर भटक गए हैं, वे सरेंडर कर मुख्यधारा में शामिल हों।"

"बारिश में भी नहीं सोने देंगे"

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों ने नई गति पकड़ी है। उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कहा था और आज फिर दोहराता हूँ कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा हो जाएगा। सुरक्षा बलों का पराक्रम और समर्पण हमें इस लक्ष्य तक पहुंचाएगा।" उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी दी कि बारिश के मौसम में भी अभियान जारी रहेंगे, और उन्हें किसी भी स्थिति में राहत नहीं मिलेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा की सराहना की। उन्होंने कहा, "साय सरकार ने नक्सल विरोधी अभियानों को नई गति दी है। विजय शर्मा ने न केवल इन अभियानों को तेज किया, बल्कि समय-समय पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया। पुलिस और सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाकर इस लड़ाई को और प्रभावी बनाया गया है।"


Similar Posts