< Back
छत्तीसगढ़
इस बार 10 महायोगों का संयोग, 27 साल बाद आएगा दोबारा ऐसा योग
छत्तीसगढ़

अक्षय तृतीया 2025 पर बन रहा महामुहूर्त: इस बार 10 महायोगों का संयोग, 27 साल बाद आएगा दोबारा ऐसा योग

Deeksha Mehra
|
29 April 2025 7:15 AM IST

Akshaya Tritiya 2025 Shubh Muhurt : रायपुर, स्वदेश। सोने-चांदी के साथ ही प्रापर्टी, वाहन आदि की खरीदारी के साथ ही किसी भी मांगलिक कार्य के लिए शुभ माना जाने वाला अक्षय तृतीया का पर्व बुधवार को है। 17 वर्षों बाद अक्षय तृतीया पर बुधवार व रोहिणी नक्षत्र का संयोग बना रहा है। ऐसा महासंयोग अगली बार 27 वर्षों बाद 2052 में बनेगा।

पंडित रामकुमार तिवारी ने बताया कि इस दिन गजकेसरी, उभयचरी, वाशी सहित 10 महायोगों का निर्माण हो रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्घि, रवि योग के साथ ही प्रापर्टी में निवेश व नया व्यापार करना लाभकारी होगा। इस प्रकार का महासंयोग इससे पहले सात मई 2008 में पड़ा था। इस वर्ष अक्षय तृतीया मंगलवार शाम 5.32 से शुरू होकर बुधवार दोपहर 2.15 बजे तक रहेगा।

सोना खरीदने का सही समय

पंडितों का कहना है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदे गए सोने का कभी क्षरण नहीं होता,बल्कि इसमें जबरदस्त बढ़ोतरी होती है। सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त शाम 5.41 बजे से लेकर दोपहर 1.15 बजे तक है। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदारी के साथ ही प्रापर्टी, वाहन में निवेश करना भी लाभदायक होता है। सोने की कीमतों में पिछले दिनों आई थोड़ी गिरावट के चलते अक्षय तृतीया के दिन बुकिंग भी जबरदस्त हुई है।

सोने की बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए ज्वेलर्स के साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अक्षय तृतीया के लिए आकर्षक आफर निकाल रही है। वहीं आनलाइन भुगतान करने वाली कंपनियों ने भी अक्षय तृीतया के लिए कैशबैक आफर निकाला है। इसके साथ ही वाहन कंपनियां भी अक्षय तृतीया पर विशेष आफर दे रही है।

सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों के लिए शुभ

किसी भी प्रकार के शुभ कार्यों के लिए अक्षय तृतीया का दिन सर्वोत्तम माना जाता है। इसके कारण ही अधिकांश शुभ कार्यों की शुरूआत भी अक्षय तृतीया से होती है। पूरा बाजार इन दिनों अक्षय तृतीया को लेकर तैयार हो गया है। बड़े-बड़े शो रूम के साथ ही पूजा सामग्री, दुल्हा-दुल्हन का श्रृंगार व बैंड व धुमाल कारोबारी भी तैयार है।

शादी सीजन को लेकर होटल तैयार

शादी सीजन को देखते हुए होटल्स भी इन दिनों तैयार हो गए है। उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक पैकेज आफर दिए जा रहे है। इस पैकेज आफर में बारात स्वागत से लेकर पाणिग्रहण तक शामिल रहता है। इसके साथ ही दुल्हा-दुल्हन की एंट्री व पार्टी थीम इवेंट कंपनी करती है।

उपभोक्ता अपने बजट के अनुसार इन पैकेज आफरों को लेते है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष ज्यादा कारोबार की उम्मीद है। शादी के मुहूर्तों के अनुसार अधिकांश होटल व मैरिज हाल भी बुक हो गए है और अभी से नवंबर-दिसंबर महीने की भी बुकिंग शुरू हो गई है।

Similar Posts