< Back
छत्तीसगढ़
बदमाशों ने देर रात हटाई अजीत जोगी मूर्ती, गौरेला में लोगों ने काटा बवाल
छत्तीसगढ़

Ajit Jogi Statue Controversy: बदमाशों ने देर रात हटाई अजीत जोगी मूर्ती, गौरेला में लोगों ने काटा बवाल

Deeksha Mehra
|
26 May 2025 1:29 PM IST

Ajit Jogi Statue Controversy : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की मूर्ति को लेकर गौरेला में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के गौरेला ज्योतिपुर चौराहे पर 29 मई को प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण होना है, जिसकी तैयारियां जोरों पर थीं। मंच सजाया जा रहा था, आमंत्रण पत्र वितरित हो चुके थे, लेकिन उससे पहले ही प्रतिमा रहस्यमय ढंग से रात के अंधेरे में स्थल से गायब हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने वबाल काट दिया।

अजीत जोगी के समर्थकों का कहना है कि, जिन लोगों ने भी यह कृत्य किया है, उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री की मूर्ति लगने के लिए इस तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। यह शर्मनाक है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना पर कहा कि, मूर्ति को उसके पैरों से तोड़कर बेहद अपमानजनक तरीके से हटाया गया और रात के अंधेरे में नगरपालिका परिसर के पास स्थित एक गंदी जगह पर फेंक दिया गया। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।

थाना प्रभारी नविन बोरकर ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी है। जिस गाड़ी से प्रतिमा को हटाया गया है, उसकी पहचान सीसीटीवी के आधार पर कर ली गई है। मामले में गहन जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Similar Posts