छत्तीसगढ़
राजधानी में लंबे इंतजार के बाद वनडे धमाका, टिकट बिक्री शुरू
छत्तीसगढ़

राजधानी में लंबे इंतजार के बाद वनडे धमाका, टिकट बिक्री शुरू

Swadesh Bhopal
|
23 Nov 2025 12:22 PM IST

छात्रों के लिए टिकट सिर्फ इंडोर स्टेडियम से, एक छात्र को एक ही टिकट

राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में काफी समय के बाद वनडे इंटरनेशनल मैच आयोजित होने जा रहा है। आगामी 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा, और बीसीसीआई ने इसके लिए मैच का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि आगामी मैच की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और दर्शकों के लिए हर सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के चारों ओर यातायात विभाग के सहयोग से आठ पार्किंग जोन चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें क्रमशः ए, बी, सी, डी से लेकर एच तक नाम दिया गया है।

नौ कैटेगरी में 800 से 20,000 रुपये तक टिकट उपलब्ध

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने बताया कि मैच के लिए कुल नौ कैटेगरी में टिकट उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 800 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक होगी। टिकटों में स्टैंड प्लान, सीटिंग और गेट एंट्री पूरी तरह सुव्यवस्थित तरीके से तैयार की गई है। दर्शकों के लिए ऊपरी स्टैंड, निचले स्टैंड, सिल्वर, गोल्ड, प्लेटिनम और कॉर्पोरेट बॉक्स तक विभिन्न विकल्प उपलब्ध होंगे। क्रिकेट संघ के अनुसार, टिकट ऑनलाइन शनिवार से उपलब्ध हो गए हैं। एप के माध्यम से टिकट खरीदने पर प्रत्येक उपयोगकर्ता अधिकतम चार टिकट ही ले पाएगा।

छात्रों के लिए खास व्यवस्था

छात्रों के लिए विशेष रूप से 800 रुपये वाले टिकट जारी किए गए हैं। ये टिकट केवल इंडोर स्टेडियम से उपलब्ध होंगे और प्रत्येक छात्र को केवल एक ही टिकट मिलेगा।

Similar Posts