< Back
छत्तीसगढ़
रोहित यादव को संस्कृति, चंदन कुमार बने NRDA के नए CEO, देखें पूरा आदेश
छत्तीसगढ़

5 IAS को सौंपा अतिरिक्त प्रभार: रोहित यादव को संस्कृति, चंदन कुमार बने NRDA के नए CEO, देखें पूरा आदेश

Deeksha Mehra
|
10 Jun 2025 6:56 PM IST

Additional Charge given to 5 IAS : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के साथ सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) संभाल रहे अविनाश चंपावत को जन शिकायत निवारण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद को उनके मौजूदा प्रभार के साथ वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता को श्रम विभाग के साथ-साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग और श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एनआरडीए के सीईओ सौरभ कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण चंदन कुमार को नया सीईओ नियुक्त किया गया है, और उनकी वर्तमान जिम्मेदारियां यथावत रहेंगी।

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार, 2002 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. रोहित यादव को सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2003 बैच के आईएएस अविनाश चंपावत को सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

2006 बैच के आईएएस अंकित आनंद को सचिव, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। 2007 बैच के आईएएस हिमशिखर गुप्ता को खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गृह, जेल और श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2011 बैच के आईएएस चंदन कुमार को एनआरडीए का नया सीईओ नियुक्त किया गया है।

Similar Posts