
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पदयात्रा में छत्तीसगढ़ के 68 युवाओं का दल रवाना-सीएम ने दिखाई हरि झंडी
|सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के 68 युवाओं का दल रविवार को रवाना हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर उन्हें भेजा।
30 नवंबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
यह दल करमसद से केवड़िया तक आयोजित पदयात्रा में हिस्सा लेगा और 30 नवंबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का सामूहिक अवलोकन करेगा, उसके बाद रायपुर लौटेगा।
सीएम साय ने दी शुभकामनाएं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों और ब्रिटिश शासन के अधीन क्षेत्रों को एकजुट कर अखंड भारत की नींव रखी। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, अटल संकल्प और अथक परिश्रम ने भारत को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पदयात्रा में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन मार्कण्डेय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जी. वेंकट राव, जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण श्याम नारंग, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, विकास मित्तल, गोविंदा गुप्ता, वासु शर्मा, अश्वनी विश्वकर्मा सहित कई भाजपा पदाधिकारी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।