< Back
छत्तीसगढ़
मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी समेत 2 नक्सली ढेर, कमांडर समेत एक महिला नक्सली का शव मिला
छत्तीसगढ़

Two Naxalites Killed: मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी समेत 2 नक्सली ढेर, कमांडर समेत एक महिला नक्सली का शव मिला

Deeksha Mehra
|
11 Jun 2025 11:12 PM IST

2 Naxalites Killed in Sukma Encounter : सुकमा। जिले के कुकानार थाना क्षेत्र स्थित पुसगुन्ना जंगल में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें जवानों ने 5 लाख के इनामी सहित 2 नक्सलियों को मार गिराया। इसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। जवानों ने नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस के मुताबिक सुकमा डीआरजी और पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि नक्सल संगठन के बड़े कैडर मौजूद हैं। सूचना पर जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जिला पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेडारस एलओएस कमांडर बमन के रूप में हुई है। कमांडर बमन पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वहीं, मुठभेड़ में शामिल महिला नक्सली के शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मौके से एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल समेत अन्य हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। घने जंगलों का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले है।

Similar Posts