< Back
छत्तीसगढ़
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जल जीवन मिशन की खोली पोल
छत्तीसगढ़

IMIS पोर्टल पर 15 लाख एंट्री गलत: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जल जीवन मिशन की खोली पोल

Deeksha Mehra
|
16 July 2025 12:01 PM IST

Chhattisgarh Jal Jeevan Mission Scam : रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जल जीवन मिशन में की जा रही गड़बड़ियों की पोल खोल दी है। डिप्टी सीएम ने बताया कि, भारत सरकार के पोर्टल IMIS के रिकॉर्ड में 15 लाख जल जीवन मिशन की एंट्री गलत मिली है। इनकी आगे जांच की जा रही है और आगे का काम किया जा रहा है। यह बात डिप्टी सीएम अरुण साव ने सदन में भूपेश बघेल से तीखी बहस होने का बाद कही है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, भारत सरकार के पोर्टल IMIS के अनुसार, रिकॉर्ड आज तक 40 लाख परिवारों में नल के पानी के कनेक्शन दिखाते हैं। लेकिन 15 लाख एंट्री गलत थी, 36 लाख की जगह 21 लाख नलों में पानी आता हुआ मिला।

उन्होंने आगे बताया कि, वहीं बचे हुए नलकों में पानी लाने के लिए 12 से अधिक नए ट्यूवबेल खोदकर पानी पहुंचाने का सोर्स बना रहे हैं। भारत सरकार ने योजना को 2028 तक बढ़ा दिया है और हम तदनुसार अपने प्रयास जारी रख रहे हैं।

सदन में भूपेश बघेल से हुई तीखी नोंकझोंक

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में जल जीवन मिशन को लेकर सदन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम अरुण साव के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, 'हमारी कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन में 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए थे, लेकिन बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार सिर्फ 3 हजार करोड़ ही खर्च कर पाई है।

भूपेश बघेल ने कहा, '21 लाख कनेक्शन देने की बात कही गई, जबकि 20 महीने में सिर्फ 10 लाख कनेक्शन ही दिए गए। उन्होंने सदन में पूछा कि जिन जगहों पर कनेक्शन दिए गए, क्या वहां सच में पानी पहुंच रहा है।

राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भूपेश बघेल को जवाब देते हुए कहा, 'कांग्रेस सरकार की अव्यवस्थाओं के कारण जल जीवन मिशन दो साल विलंब से शुरू हुआ। कांग्रेस काल में 36 लाख नल कनेक्शन की बात कही गई, लेकिन जांच में सामने आया कि केवल 21 लाख कनेक्शनों में ही पानी आया।

15 लाख फॉल्स एंट्री के मामले में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर कार्रवाई की गई है और दो ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज की गई है। राज्य सरकार तेज गति से काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस सदन में अनावश्यक प्रश्न उठाकर जनता को गुमराह कर रही है।

Similar Posts