< Back
छत्तीसगढ़
कुल 131 केस, 73 मरीज ठीक, रायपुर में 50% कोविड रोगी
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 14 नए मामले: कुल 131 केस, 73 मरीज ठीक, रायपुर में 50% कोविड रोगी

Deeksha Mehra
|
18 Jun 2025 7:15 AM IST

Corona Case in Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोविड-19 के 14 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें रायपुर से 6, दुर्ग से 3, सरगुजा से 3 और बिलासपुर से 2 मरीज शामिल हैं। अब तक प्रदेश के 10 जिलों में यह वायरस फैल चुका है। कुल 131 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें रायपुर में सबसे ज्यादा 65 और बिलासपुर में 34 मरीज मिले हैं। बाकी 32 मरीज अन्य 8 जिलों से हैं। वर्तमान में 57 एक्टिव केस हैं, जबकि 73 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें 45 मरीज होम आइसोलेशन में और 12 अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदेश में अब तक 1,911 लोगों की कोविड जांच हो चुकी है।

सोमवार को पहली मौत की पुष्टि

सोमवार को कोविड के नए वैरिएंट JN.1 से पहली मौत दर्ज की गई। मृतक राजनांदगांव का निवासी था और कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित था। वह रायपुर के एक निजी अस्पताल में डायलिसिस के लिए भर्ती था। कोविड के लक्षण दिखने पर उसकी जांच की गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

23 दिन में 100 से अधिक मरीज

छत्तीसगढ़ में 24 मई को पहला कोविड मरीज रायपुर में मिला था। मात्र 23 दिनों में मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई। औसतन हर दिन 5 नए मरीज मिल रहे हैं, जबकि 3 मरीज रोज ठीक भी हो रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, कोविड की दैनिक वृद्धि दर 23.1% है, जबकि रिकवरी दर 56.41% है। यानी रिकवरी दर 33% अधिक है। हालांकि, पहली मौत के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। सभी जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों की तकनीकी और गैर-तकनीकी प्रशिक्षण शुरू हो चुका है।

6 मई को सबसे ज्यादा मरीज

इस महीने सबसे अधिक 17 मरीज 6 मई को एक ही दिन में मिले थे। इनमें रायपुर से 11, बिलासपुर से 5 और बालोद से 1 मरीज शामिल था। यह नया वैरिएंट आने के बाद एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा था। सैंपल कलेक्शन से लेकर इलाज तक की ट्रेनिंग कर्मचारियों को दी जा रही है। आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई। अब तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बालोद, बस्तर, सरगुजा, महासमंद, बेमेतरा और अन्य जिलों में कोविड मरीज पाए गए हैं।

होम क्वारंटाइन में ठीक हो रहे मरीज

मेकाहारा के डॉ. आर.के. पांडा के अनुसार, अधिकांश मरीज होम क्वारंटाइन में ठीक हो रहे हैं। लेकिन जिन मरीजों को पहले से डायबिटीज या अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें ज्यादा खतरा है। विशेष रूप से डायबिटीज रोगी और चेन स्मोकर्स नए वैरिएंट की चपेट में जल्दी आ सकते हैं।

बात दें कि, देशभर में 9 राज्यों को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में JN.1 वैरिएंट फैल चुका है। वर्तमान में 6,836 एक्टिव केस हैं, जबकि 14,772 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 109 मौतें हो चुकी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि नया वैरिएंट पहले की तुलना में कम घातक है, जिसकी मृत्यु दर केवल 2% है।

Similar Posts