< Back
छत्तीसगढ़
CG Compressed Bio Gas Plant

CG Compressed Bio Gas Plant 

छत्तीसगढ़

Compressed Bio Gas Plant: रायपुर में लगेगा कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र, गीले कचरे से बनेगी बायो गैस

Deeksha Mehra
|
5 March 2025 8:33 AM IST

Compressed Bio Gas Plant : रायपुर। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत, रायपुर नगर पालिक निगम की खाली जमीन पर भारत पेट्रोलियम कम्पनी द्वारा शीघ्र ही कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इस संयंत्र की स्थापना से न केवल कचरे के निस्तारण की समस्या का समाधान होगा, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टि से भी यह एक बड़ा कदम साबित होगा। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने भारत पेट्रोलियम कम्पनी के क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारी और छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी लव त्यागी के साथ मिलकर चयनित स्थल का निरीक्षण किया।

रायपुर शहर में प्रतिदिन हजारों टन कचरा इकट्ठा होता है, जिसे सही तरीके से निपटाना एक बड़ी चुनौती है। इस कचरे को निपटाने के लिए रायपुर में कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र की स्थापना से गीले कचरे का उपयोग कर बायो गैस बनाने की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाया जाएगा। इस संयंत्र में हर दिन लगभग 100 मीट्रिक टन गीला कचरा इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे बायो गैस का उत्पादन होगा।

यह संयंत्र केवल रायपुर नगर निगम से ही नहीं, बल्कि जिले के अन्य नगरीय निकायों जैसे बिरगांव नगर पालिक निगम, खरोरा, अभनपुर और तिल्दा-नेवरा से भी गीला कचरा एकत्रित करेगा। इस प्रकार, पूरे रायपुर जिले से गीला कचरा संयंत्र में भेजा जाएगा, जिससे शहर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी और साथ ही पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में सहायक होगा।

भारत पेट्रोलियम कम्पनी की इस पहल से न केवल स्वच्छता का स्तर बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर बायो गैस का उत्पादन भी होगा, जो ऊर्जा के एक स्रोत के रूप में कार्य करेगा। साथ ही, इससे कचरे के निपटान के दौरान होने वाली गंध और अन्य प्रदूषण को भी कम किया जाएगा।

कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र के इस प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय प्रशासन और नागरिकों में काफी उत्साह है, क्योंकि इससे न केवल कचरे के निस्तारण की समस्या हल होगी, बल्कि यह परियोजना हरियाली और स्वच्छता की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके अलावा, इस परियोजना से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।


Similar Posts