< Back
छत्तीसगढ़
Surajpur Road Accident

Surajpur Road Accident 

छत्तीसगढ़

सूरजपुर में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई , 2 की मौत एक की हालत गंभीर

Deeksha Mehra
|
8 March 2025 1:43 PM IST

Surajpur Road Accident : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ़्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ही हालात गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मुकर पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तत्काल अस्पताल भेजा। इसके बाद मर्ग कायम करने के बाद मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र में आने वाले शिवपुर तिराहे पर हुई है। बताया जा रहा है कि, यह हादसा इतना भयंकर था कि, टक्कर होने के बाद बोलेरो का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

पुलिस ने बताया कि, फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मामले के बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है। घायल महिला का इलाज अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

Similar Posts