< Back
Top Story
ग्वालियर में दसवीं के पेपर में बवाल , परीक्षा हॉल में न घुसने देने से गुस्साई छात्राएं धरने पर बैठीं
Top Story

Gwalior News: ग्वालियर में दसवीं के पेपर में बवाल , परीक्षा हॉल में न घुसने देने से गुस्साई छात्राएं धरने पर बैठीं

Deeksha Mehra
|
27 Feb 2025 3:01 PM IST

Ruckus in class 10th paper in Gwalior : मध्य प्रदेश। ग्वालियर में बोर्ड क्लास दसवीं के पेपर के दौरान वबाल मच गया है। पहले दिन हिंदी का पेपर था, लेकिन शासकीय पद्मा विद्यालय में 26 छात्राओं को देरी से पहुंचने के कारण परीक्षा हॉल में घुसने नहीं दिया। इससे नाराज छात्राएं स्कूल के बहार रोड पर ही धरना देने बैठ गई।

छात्राओं का कहना है कि वे सुबह 8:22 पर पहुंच गई थीं, जबकि 8:45 तक एंट्री का समय था, फिर भी उन्हें प्रवेश नहीं मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन छात्राओं में से एक गंभीर रूप से बीमार थी और अस्पताल से बिना डिस्चार्ज के सिर्फ परीक्षा देने आई थी, लेकिन उसे भी अंदर नहीं जाने दिया गया।

समझाइश के बाद लौटी घर

स्कूल शिक्षा अधिकारी ने दावा किया कि छात्राएं लेट आई थीं, इसलिए उन्हें एंट्री नहीं दी गई। मामले को सुलझाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं से बातचीत की। पुलिस बल की मौजूदगी में समझाइश के बाद छात्राओं को जून में परीक्षा दिलाने का आश्वासन दिया गया, तब वे घर लौटने को तैयार हुईं।

विशेष परीक्षा होगी आयोजित

परीक्षा से वंचित होने के कारण कई छात्राएं भावुक होकर रोती नजर आईं, जबकि कुछ ने आक्रोशित होकर सड़क पर धरना दिया। प्रशासन के अनुसार, परीक्षा में देरी से पहुंचने पर नियमों के तहत एंट्री नहीं दी जा सकती, लेकिन छात्राओं की संख्या और उनकी परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।

Similar Posts