< Back
मध्यप्रदेश
Challan Issued to Young Man Walking on Foot in Panna

Challan Issued to Young Man Walking on Foot in Panna

मध्यप्रदेश

अजब गजब मध्य प्रदेश: टारगेट पूरा करने के चक्कर में पैदल चल रहे युवक का काटा चालान, एसपी ऑफिस में की शिकायत

Deeksha Mehra
|
10 Jan 2025 12:15 PM IST

Challan Issued to Young Man Walking on Foot in Panna : पन्ना। अजब गजब है मध्य प्रदेश। यहां भैंस से लेकर सड़क पर पैदल चल रहे युवक का भी चालान काट दिया जाता है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का है। यहां बेटी की बर्थडे पार्टी का इन्विटेशन देने निकले युवक का टारगेट पूरा करने के चक्कर में तीन सौ रुपए का चालान काट दिया गया है। अब पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है और कार्रवाई करने की मांग की है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, पीड़ित व्यक्ति सुशील कुमार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पीड़ित सुशील कुमार ने बताया कि, बीते 4 जनवरी को उनकी बेटी का जन्मदिन था। वह आस पड़ोस में जन्मदिन में आने का निमंत्रण देने गए हुए थे।

इसी दौरान जब वह बहादुरगंज की तरफ से वापस आ रहे थे तभी पीछे की तरफ से पुलिस की गाड़ी ने उसे रोक लिया। चार से पांच पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में उन्हें जबरन गाड़ी में बैठकर अजयगढ़ थाना ले गए।यहां पीड़ित के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कृते हुए पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज की और झूठे केस में फसाने की धमकी दी।

अज्ञात मोटरसाइकिल का काटा चालान

इस दौरान जब पीड़ित ने पुलिसकर्मियों से कहा कि उसकी बेटी का जन्मदिन है, उसे केक कटवाने जाना है, तो उन्होंने वहां खड़ी एक अज्ञात मोटरसाइकिल का नंबर लिखकर युवक पर हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने का 300 रुपये का चालान काट दिया। पीड़ित ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

यहाँ देखिये वीडियो

मामले की होगी जांच

पीड़ित सुशील कुमार का आरोप है कि पुलिस ने अपना टारगेट पूरा करने के चक्कर में मेरा चालान काटा है। पीड़ित की शिकायत के बाद अजयगढ़ थाना प्रभारी रवि जादौन का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता कि पैदल चलने वाले का हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया जाए। फिर भी इस मामले की जांच की जाएगी।

बता दें कि, इससे पहले मध्य प्रदेश ग्वालियर में नगर निगम ने भैंस द्वारा सड़क पर गोबर करने पर उसके मालिक लगाया है। इतना ही नहीं निगम ने भैंस को भी जब्त कर लिया है। यह पूरा मामला ग्वालियर का है।

ये खबर भी पढ़ें: MP NEWS: ग्वालियर में गोबर करने पर जुर्माना, नगर निगम ने भैंस को किया जब्त और मालिक से वसूले पैसे

Similar Posts