< Back
छत्तीसगढ़
कोर्ट ने टामन सिंह सोनवानी और SK गोयल को 10 दिन की रिमांड पर भेजा

कोर्ट ने टामन सिंह सोनवानी और SK गोयल को 10 दिन की रिमांड पर भेजा

छत्तीसगढ़

CGPSC Scam: CBI की स्पेशल कोर्ट ने टामन सिंह सोनवानी और SK गोयल को 7 दिन की रिमांड पर भेजा

Deeksha Mehra
|
19 Nov 2024 6:21 PM IST

Taman Singh Sonwani and SK Goyal sent to 10-day Remand : रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की 2021 राज्य सेवा भर्ती परीक्षा में कथित घोटाले के मामले में CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पॉवर इस्पात के डायरेक्टर एसके गोयल को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने मंगलवार को (19 नवंबर) 7 दिन की रिमांड पर भेजा है। जज लीलाधर यादव ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। कोर्ट में सीबीआई ने आरोपियों से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी।

यह है पूरा मामला

सीबीआई की जांच में यह सामने आया कि श्रवण कुमार गोयल ने अपने बेटे और बहू को डिप्टी कलेक्टर बनाने के लिए 45 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। गोयल ने यह राशि ग्रामीण विकास समिति के जरिए दो किस्तों में 20 लाख और 25 लाख रुपये के रूप में दी थी। शशांक गोयल और भूमिका कटियार कांग्रेस नेता सुधीर कटियार के बेटे और बहू हैं।

कौन हैं टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी हैं, जिन पर भर्ती प्रक्रिया में घोटाले के आरोप लगाए हैं। वहीँ ‘बजरंग पावर और इस्पात लिमिटेड’ के निदेशक श्रवण कुमार गोयल, जिन्होंने अपने बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार के लिए कथित रूप से यह रिश्वत दी।

बता दें कि, CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की 2021 राज्य सेवा भर्ती परीक्षा में कथित घोटाले के मामले में पूर्व पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और उद्योगपति श्रवण कुमार गोयल को बीते दिन सोमवार को गिरफ्तार किया है।


Similar Posts