< Back
रायपुर
BJP

BJP 

रायपुर

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव 2025: मतदान से पहले बीजेपी का दो सीटों पर कब्जा, कांग्रेस को नहीं मिला कोई प्रत्याशी

Deeksha Mehra
|
29 Jan 2025 10:04 AM IST

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा ने मतदान से पहले ही दो महत्वपूर्ण सीटों पर जीत हासिल कर ली है। 28 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन था और इस दिन दंतेवाड़ा जिले के नगर पंचायत बारसूर (Barsur) और नगर पालिका परिषद कटघोरा (Katghora) में भाजपा के उम्मीदवारों को कोई प्रतिद्वंदी ही नहीं मिला।

बारसूर में कांग्रेस को नहीं मिला प्रत्याशी

दंतेवाड़ा जिले के नगर पंचायत बारसूर के वार्ड क्रमांक एक में भाजपा प्रत्याशी गीता बघेल (Geeta Baghel) ने निर्विरोध जीत दर्ज की। दरअसल, इस वार्ड में कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नामांकित नहीं किया। भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने सोशल मीडिया पर इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह हास्यास्पद है कि कांग्रेस, जो खुद को देश की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, उसे बारसूर में कोई उम्मीदवार नहीं मिला। विधायक चैतराम अटामी और भाजपा के जिलाध्यक्ष ने गीता बघेल को जीत की बधाई दी है।

कटघोरा में भी कांग्रेस ने नहीं भरा नामांकन

इसी तरह कटघोरा नगर पालिका परिषद (Katghora Municipal Council) के वार्ड 13 में भी भाजपा प्रत्याशी शिवमति पटेल (Shivmati Patel) ने बिना किसी प्रतिद्वंदी के नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने इस वार्ड के लिए महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री हर्षिता पाण्डेय को जिम्मेदारी सौंपी थी, जिन्होंने शिवमति पटेल को भाजपा का उम्मीदवार बनाया। इस सीट पर कांग्रेस ने भी अपना नामांकन नहीं भरा, जिससे शिवमति पटेल ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली।

भाजपा की जीत का उत्साह

यह जीत भाजपा के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि इन सीटों पर बिना मतदान के ही पार्टी ने अपनी विजय सुनिश्चित कर ली। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। हालांकि कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि एक ओर जहां भाजपा ने सीटों पर बिना किसी प्रतिस्पर्धा के जीत हासिल की, वहीं कांग्रेस पार्टी को इन क्षेत्रों में कोई सक्रिय प्रत्याशी नहीं मिल पाया।

नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड 13 में भी भाजपा प्रत्याशी शिवमति पटेल, नगर पंचायत बारसूर वार्ड क्रमांक 1 में भाजपा प्रत्याशी गीता बघेल

Similar Posts