< Back
छत्तीसगढ़
पीड़ित से हुई बातचीत का वीडियो

पीड़ित से हुई बातचीत का वीडियो

छत्तीसगढ़

CG News: रेप की शिकायत दर्ज कराने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने मांगा मुर्गा और रिश्वत! जानिए पूरा मामला

Rashmi Dubey
|
6 Dec 2024 9:33 PM IST

former CM of Chhatisgarh Demanded Legal Action: जशपुर | छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप पुलिस पर लगाया जा रहा है कि, पुलिस एक कोरवा आदिवासी की पत्नी से दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मुर्गा और पांच हजार रुपए की मांग कर रही है। इतना ही नहीं उससे जांच और बयान के लिए गाड़ी का किराया भी मांगा है। यह मामला मुख्यमंत्री के गृह जिले का है और पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर सरकार की घेरा है।

इस पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधते हुए अपने एक्स हैंडल पर मौजूदा सरकार से आदिवासी व्यक्ति के लिए न्याय की मांग की है। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने पीड़ित से हुई बातचीत का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जहाँ उसने आपबीती बताई।

दरअसल मामला जशपुर जिले का है जहां थाना प्रभारी पर एक कोरवा आदिवासी की पत्नी से दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मुर्गा और पांच हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि पंडरा पाठ थाना प्रभारी ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पैसों एवं मुर्गे की मांग रखी। साथ ही पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए 1500 रुपए शिकायतकर्ता से लिए गए। इसके अलावा शिकायतकर्ता से अन्य संसाधनों के लिए पैसों की मांग रखी। इस मामले में शिकायतकर्ता ने उचित कार्रवाई की मांग भी की है।

Similar Posts