< Back
छत्तीसगढ़
CG IT Raid Update

CG IT Raid Update

छत्तीसगढ़

CG IT Raid Update: आयकर विभाग की छापेमारी में मिले करोड़ो रुपए, विदेशों में निर्यात के दस्तावेज मिले

Deeksha Mehra
|
30 Jan 2025 8:30 AM IST

IT Raid Update on CG Rice Millers : रायपुर। आयकर विभाग ने बुधवार को छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र , ओडिशा और आंध्रप्रदेश में एक साथ बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में राइस मिलर्स (Rice Millers) और ब्रोकर (Broker) के 25 ठिकानों पर छानबीन की गई। बताया जा रहा है कि, अब तक इस छापेमारी में आयकर विभाग की टीम को डेढ़ करोड़ रुपये और 12 लाकर मिले हैं, साथ ही चावल कारोबारियों के ठिकानों से ज्वेलरी भी बरामद हुई है।

यह कार्रवाई रायपुर , राजनांदगांव, भिलाई, तिल्दा और महाराष्ट्र के गोंदिया, ओडिशा सहित आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में की गई है। यह छापेमारी कच्चे में करोड़ों रुपये के लेन-देन से जुड़ी जांच का हिस्सा है।

रायपुर में सत्यम बालाजी राइस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और साईं हनुमंत ग्रुप से जुड़े सड्डू स्थित राइस मिल के साथ-साथ उनके कई अन्य ठिकानों और ब्रोकरों के घरों पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा। इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना के दो सौ से अधिक आयकर अधिकारी शामिल थे।

30 बैंक पासबुक और लाकर बरामद

जांच में यह भी पता चला कि सड्डू स्थित राइस मिल के परिसर में छह अन्य राइस मिल्स संचालित हो रहे थे। साथ ही इसी परिसर के पास एक कार शोरूम में भी दबिश दी गई। आयकर टीम ने कार्रवाई के दौरान 30 बैंक पासबुक और लाकर भी बरामद किए हैं।

इन दस्तावेजों से पता चलता है कि चावल कारोबारियों ने ब्रोकरों के माध्यम से विदेशों में चावल का निर्यात (Rice Export) किया था। इसके दस्तावेज भी टीम को मिले हैं, जिनसे यह साफ होता है कि ब्रोकरों के जरिए सेल कंपनी बनाकर निर्यात किया जाता था।


Similar Posts