< Back
छत्तीसगढ़
नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 1 जवान घायल
छत्तीसगढ़

CG IED Blast: नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 1 जवान घायल

Deeksha Mehra
|
28 March 2025 11:59 AM IST

Jawan Injured in Narayanpur IED Blast : नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने फिर कायराना हरकत की है। नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा प्लांट किया था। इस IED ब्लास्ट की चपेट में सुरक्षबल का एक जवान आ गया है। बता दें कि, इससे पहले 23 मार्च को नक्सलियों ने बीजापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग बीजापुर से भोपालपटनम के बीच आईईडी विस्फोटक का इस्तेमाल कर एसटीएफ के वाहन को निशाना बनाने की कोशिश की थी। इस हादसे में वाहन चालक और दो जवान घायल हुए थे।

जानकारी के मुताबिक, जवानों द्वारा एरिया डोमेन्शन किया जा रहा था। इसी दौरान एक जवान का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम पर पड़ गया, और जवान बम की चपेट में आ गया। फिलहाल जवान को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल जवान का इलाज जारी है।

दंतेवाड़ा बीजापुर सीमा पर जवानों ने बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए पांच खूंखार नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया था। इस दौरान जवानों की टीम ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए थे। गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद से ही जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं।

2025 की नक्सल घटनाएं

2 फरवरी- बीजापुर के गंगालूर में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर

20-21 जनवरी-गरियाबंद जिले में मुठभेड़, 16 नक्सलियों के शव बरामद

16 जनवरी- छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर, कांकेर पुजारी गांव में 18 नक्सली ढेर

12 जनवरी- बीजापुर के मद्देड़ इलाके में मुठभेड़, 2 महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर

9 जनवरी- सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में 3 नक्सली ढेर

6 जनवरी - IED ब्लास्ट की चपेट में जवानों की गाड़ी आई, 8 जवान शहीद, एक ड्राइवर की भी मौत

4 जनवरी- अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़, एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर, एक DRG जवान शहीद

20 मार्च- नक्सल प्रभावित बीजापुर और कांकेर में जवानों ने 20 से 22 नक्सलियों को ढेर किया वहीं एक जवान शहीद हुआ

नक्सलियों के खिलाफ जवानों के बड़े एनकाउंटर

20 मार्च- नक्सल प्रभावित बीजापुर और कांकेर में जवानों ने 20 से 22 नक्सलियों को ढेर किया वहीं एक जवान शहीद हुआ

20-21 जनवरी 2025- गरियाबंद में 80 घंटे चला ऑपरेशन, 16 नक्सलियों के शव बरामद

16 जनवरी 2025-बीजापुर पुजारी कांकेर मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर

22 नवंबर 2024- सुकमा जिले में 10 नक्सली ढेर

4 अक्टूबर 2024- थुलथुली मुठभेड़, 38 नक्सली ढेर

3 सितंबर 2024- दंतेवाड़ा में 9 नक्सली ढेर

15 जून 2024- अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर

23 मई 2024- अबूझमाड़ के रेकावाया में 8 नक्सली ढेर

10 मई 2024- बीजापुर के पामेड़ इलाके में 12 नक्सली ढेर

29 अप्रैल 2024- नारायणपुर में 10 नक्सली ढेर

16 अप्रैल 2024- कांकेर में 29 नक्सली ढेर

2 अप्रैल 2024- बीजापुर के कोरचोली में 13 नक्सली ढेर

Similar Posts