< Back
छत्तीसगढ़
CG 27 Doctors Dismissed

CG 27 Doctors Dismissed 

छत्तीसगढ़

CG Doctors Dismissed: मनमानी करने वाले डॉक्टर्स पर राज्य सरकार सख्त, 27 बर्खास्त, 21 के खिलाफ विभागीय जांच

Deeksha Mehra
|
29 Jan 2025 1:38 PM IST

Chhattisgarh Doctors Dismissed : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मनमानी करने वाले डॉक्टर्स को लेकर साय सरकार सख्त हो गई है। तीन सालों से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 48 डॉक्टरों के खिलाफ राज्य सरकार ने एक्शन लिया है। प्रदेशभर के 27 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है और 21 के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। राज्य सरकार ने इन डॉक्टरों को नोटिस भी दिया था।

जानकारी के अनुसार, राज्यपाल रमेन डेका से अनुमति लेकर लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के अवसर सचिव मुकेश चौहान ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है। बता दें कि, राज्य सरकार ने इन डॉक्टरों को एक्शन लेने से पहले नोटिस भी दिया था, लेकिन इन डॉक्टर्स की तरफ से नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा इसे घोर लापरवाही मानते हुए चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञों पर कार्रवाई की है।

तीन साल तक छुट्टी मतलब इस्तीफ़ा

जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि, मूलभूत नियम 18 के अनुसार किसी भी शासकीय कर्मचारी का लगातार तीन वर्ष से अधिक अवधि के लिए किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अवकाश नियम 2010 के नियम 11 के अनुसार, कोई भी शासकीय कर्मचारी तीन वर्ष से अधिक निरंतर अवधि के लिए अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहता है, तो उसे शासकीय सेवा से त्यागपत्र दिया हुआ समझा जाएगा।

इन डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई

डॉ. डी प्रशांत कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लोइंग, रायगढ़

देवेंद्र प्रताप एमसीएच अस्पताल, गीदम, दंतेवाड़ा

अशोक गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धौरपुर, सरगुजा

शिशिर चंद्रकार एमसीएच, अंबिकापुर

गीता पैकरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उदयपुर, सरगुजा

वंदना पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लोइंग, रायगढ़

सौरभ अग्रवाल सिविल अस्पताल खरसिया, रायगढ़

दीपिका अग्रवाल सिविल अस्पताल खरसिया, रायगढ़

विवेक साहू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोडरा, बालोद

विश्वजीत करकड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोडरा, बालोद

अपराजिता माहेश्वरी जिला चिकित्सालय, राजनांदगांव

बौका पवन कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंटा, सुकमा

नेहा सरजल जिला चिकित्सालय गरियाबंद

ईशा अरविंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुम्हारी,दुर्ग

जिशान अतीव दानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बटरेल, दुर्ग

अवधेश प्रताप सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बटरेल, दुर्ग

श्रुति तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, झीट, दुर्ग

मानवेन्द्र जंघेल जिला चिकित्सालय दुर्ग

देवेश प्रधान जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर, कोरिया

तरूण नायकजिला चिकित्सालय, जगदलपुर

नागेंद्र सोनवानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अर्जुनी, बलौदाबाजार

योगेश धाबर्डे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिटकुली, बलौदाबाजार

दीक्षा मरकाम एमसीएच लोरमी, मुंगेली

संदीप तिवारी जिला चिकित्सालय, बिलासपुर

प्रणव कांत अंधारे जिला चिकित्सालय, बिलासपुर

कृतिका साहू मातृ व शिशु अस्पताल, मुंगेली

Similar Posts