< Back
छत्तीसगढ़
7 साल की बच्ची की संदिग्ध अवस्था में मौत, माँ बोली- दरिंदों ने बुरी तरह नोंचा; फांसी दो
छत्तीसगढ़

Durg Crime News: 7 साल की बच्ची की संदिग्ध अवस्था में मौत, माँ बोली- दरिंदों ने बुरी तरह नोंचा; फांसी दो

Deeksha Mehra
|
7 April 2025 11:52 AM IST

Durg Girl Child Suspicious Death : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कन्याभोजन के लिए गई सात साल की बच्ची की लाश कार की डिग्गी में मिली है। बच्ची के शरीर, चेहरे पर नोंचने और जलाने के निशान है। बच्ची की माँ ने कहा कि, दरिंदों ने बच्ची को बुरी तरह नोंचा है और उसके शरीर पर जलाने के जख्म भी है। आरोपियों को फांसी दो। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। भीड़ ने गुस्से में कार और घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह बच्ची पास के मंदिर में अन्य बच्चियों के साथ कन्या भोज के लिए गई थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोज बतर लेनी शुरू की। कहीं से कुछ पता नहीं चलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दिनभर तलाश के बाद बच्ची का कहीं कुछ पता नहीं चला। शाम को बच्ची की लाश घर के पास पार्क में एक युवक बादल (28) की कार में पाई गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में बच्ची की मौत का कारण इलेक्ट्रिक शॉक बताया है।

पुलिस ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि जांच की जा रही है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं संदेही को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की जा रही है। लोगों ने देर रात संदेही बादल के घर जाकर आग लगा दी। बड़ी मुश्किल में घर के लोगों ने अपनी जान बचाई।

आग लगने से घर के बाहर खड़ी बाइक पूरी जल गई। परिजन घर में ताला लगाकर दूसरी जगह चले गए हैं। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। मोहन नगर टीआई शिव कुमार चंद्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और मेडिकल जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।

बच्ची की माँ का कहना है कि, मेरी बच्ची ने किसी का क्या बिगाड़ा था। वो कन्याभोजन के लिए गई थी। दरिंदों ने उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह से नोंचा है। उसके शरीर पर जलने के निशान भी है। आरोपी को फांसी दो।

Similar Posts