< Back
छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Congress Protest

Chhattisgarh Congress Protest

छत्तीसगढ़

CG Congress Protest: कांग्रेस आज ईडी रेड के विरोध में करेगी आंदोलन, भूपेश बघेल के घर से 33 लाख जब्‍त

Deeksha Mehra
|
11 March 2025 8:21 AM IST

Chhattisgarh Congress Protest : रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी का पुतला जलाकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर हुई छापेमारी के खिलाफ अपना विरोधदर्ज करेंगे। कांग्रेस ने इस संबंध में सभी जिला अध्यक्षों को विरोध प्रदर्शन के लिए निर्देश दिए हैं।

33 लाख रुपये नकद दस्तावेज जब्त

बीते दिनों छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने करीब 10 घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान ईडी टीम ने भूपेश बघेल से पूछताछ की और 30-33 लाख रुपये नकद और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया। इन दस्तावेजों में मंतूराम केस से जुड़ी एक पेनड्राइव भी शामिल बताई जा रही है।

मुझे डर नहीं- भूपेश बघेल

छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह ईडी का उपयोग राजनीतिक विरोध के लिए करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकती, इसलिए वह ईडी को अपना औजार बनाती है। उन्होंने कहा, "मुझे डर नहीं है, बीजेपी की बौखलाहट के कारण ही यह छापेमारी की गई है।"

चैतन्य बघेल से सात घंटे तक पूछताछ

छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुई छापेमारी के दौरान ईडी ने भूपेश बघेल के घर से कई दस्तावेज और छह मोबाइल फोन भी जब्त किए। इसके अलावा सिम कार्ड और नोट गिनने की मशीन भी बरामद हुई। ईडी की टीम ने भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल से सात घंटे तक पूछताछ की।

यह कार्रवाई बीजेपी की रणनीति का हिस्सा

कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए प्रदेशभर में आंदोलन का ऐलान किया है। पार्टी के कार्यकर्ता भूपेश बघेल के निवास पर इकट्ठा हुए और विरोध स्वरूप ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन गाया।

कांग्रेस का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है, ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुँचाया जा सके। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।

ईडी की कार्रवाई विभिन्न मामलों जैसे आबकारी घोटाले और अन्य भ्रष्टाचार से जुड़ी है। इनमें कांग्रेसी नेता, रियल एस्टेट कारोबारी, राइस मिलर, सराफा व्यापारी और होटल व्यवसायी शामिल हैं, जो भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं। कांग्रेस की रणनीति अब राजनीतिक रूप से इस मुद्दे को और आगे बढ़ाने की है और पार्टी ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शनों की तैयारी पूरी कर ली है।


Similar Posts