< Back
छत्तीसगढ़
दिवंगत सदस्यों के निधन की सूचना में देरी पर सदन में हंगामा, स्पीकर बोले- दोषी अफसरों पर हो सख्त कार्रवाई
छत्तीसगढ़

CG Budget Session: दिवंगत सदस्यों के निधन की सूचना में देरी पर सदन में हंगामा, स्पीकर बोले- दोषी अफसरों पर हो सख्त कार्रवाई

Deeksha Mehra
|
6 March 2025 12:26 PM IST

Chhattisgarh Budget Session 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र की बैठक के आठवें दिन दिवंगत सदस्यों के निधन की सूचना में देरी पर सदन में हंगामा मच गया। दिवंगत सदस्यों की निधन सूचना में देरी पर विधायकों ने सवाल उठाया। इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने देर से निधन सूचना मिलने पर नाराजगी जताते हुए दोषी अफसरों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

दरअसल, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डॉ. मधुकर का निधन 12 फरवरी को हुआ था। डॉ. देवचरण मधुखर के निधन की सूचना मिलने में देरी हुई। पूर्व विधायक डॉ. मधुकर के निधन की जानकारी सदन को 4 मार्च को मिली।

इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मैं सरकार को निर्देशित करता हूं कि बिलासपुर जिले के दोषी अफसरों पर कार्रवाई की जाए। कार्यवाही की जानकारी सदन को इसी सत्र में दी जाए।

विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा में कहा कि प्रशासन को स्पष्ट निर्देश होने के बाद भी विधानसभा को दिवंगतों की निधन सूचना देरी से मिल रही है। इस पर आसंदी की ओर से व्यवस्था आनी चाहिए। इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मैने पूर्व में भी शासन को स्पष्ट निर्देश दिया गया था। किसी भी पूर्व सदस्य की निधन की सूचना देर से मिलना बहुत आपत्तिजनक है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सीएम, नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व विधायक डॉ. मधुकर को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दिवगंत सदस्य को मौन श्रद्धांजलि दी गई। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डॉ. मधुकर के सम्मान में 5 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित।



Similar Posts