< Back
छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Budget session

Chhattisgarh Budget session

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 2025: धान खरीदी अनियमितताओं पर सदन में हंगामा, खाद्य मंत्री मंत्री बोले- करेंगे निष्पक्ष जांच

Deeksha Mehra
|
4 March 2025 1:20 PM IST

Chhattisgarh Assembly Budget Session 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के छठवें दिन की कार्यवाही में राशन कार्ड परिवर्तन और धान खरीदी में अनियमितता के मुद्दे को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ है। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में APL से BPL में बदले गए राशन कार्डों का मुद्दा उठाया। वहीं, कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने धान खरीदी में अमानक बारदानों के इस्तेमाल पर सवाल खड़े किए। खाद्य मंत्री मंत्री दयालदास बघेल ने दोनों मामलों में निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है।

प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने आरोप लगाया कि 57 BPL कार्ड ऐसे लोगों को जारी कर दिए गए हैं, जो सक्षम हैं और उन्होंने कभी आवेदन भी नहीं दिया। उन्होंने फर्जी कार्ड बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि 2022 से 2025 तक किसी भी APL कार्ड को BPL में नहीं बदला गया। उन्होंने कहा कि यदि इस संबंध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत किया जाता है, तो सरकार जांच कराएगी। मंत्री ने सदन में बेलतरा विधानसभा के संदेहास्पद राशन कार्डों की जांच कराने की घोषणा की।

वहीं कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने धान खरीदी में अमानक बारदानों के इस्तेमाल को लेकर सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने मांग की कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि उन्होंने स्वयं जाकर धान खरीदी केंद्रों की जांच की है और सरकार सदन को गुमराह कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा, “विधायकों की समिति से जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।” मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने सदन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही है।


Similar Posts