< Back
छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Budget session

Chhattisgarh Budget session

छत्तीसगढ़

CG Assembly Budget: आज अनुदान मांगों पर होगी चर्चा, डिप्‍टी सीएम अरुण साव देंगे जवाब

Deeksha Mehra
|
6 March 2025 8:00 AM IST

Chhattisgarh Assembly Session 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र का आज 6 मार्च को 8वां दिन है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस दिन की शुरुआत विधायक डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि देने से होगी। इसके बाद डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री लखन देवांगन विभिन्न विभागों से जुड़े सवालों के जवाब देंगे। आज के प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों पर चर्चा होगी, और मंत्री अपने उत्तर देंगे।

सत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। डिप्टी सीएम अरुण साव और वित्त मंत्री केदार कश्यप इस पर अपने विचार रखेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के लिए आवंटित बजट और उन योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी, जो अगले वित्तीय वर्ष में लागू होंगी।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री विष्‍णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी कुछ महत्वपूर्ण पत्रों को सदन के पटल पर रखेंगे। इन पत्रों में विभिन्न विभागों की योजनाओं, नीतियों और वित्तीय प्रस्तावों से जुड़ी जानकारी होगी, जो विधानसभा के सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण होगी।

आज के सत्र में एक और अहम मुद्दा सहकारी शक्कर कारखाने का उठाया जाएगा। विधायकों द्वारा इस पर चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है और सरकार से इस पर स्पष्टीकरण और कार्रवाई की मांग हो सकती है। सहकारी शक्कर कारखाने के मुद्दे को लेकर विधानसभा में जोरदार बहस हो सकती है, क्योंकि यह मुद्दा लंबे समय से चर्चा में है।

Similar Posts