< Back
नई दिल्ली
93.60% छात्र पास, लड़कियों का शानदार प्रदर्शन
नई दिल्ली

CBSE 10वीं रिजल्ट 2025: 93.60% छात्र पास, लड़कियों का शानदार प्रदर्शन

Deeksha Mehra
|
13 May 2025 1:59 PM IST

CBSE Class 10 Results 2025 : नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई दसवीं कक्षा बोर्ड में 93.60% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.06% की वृद्धि हुई। लड़कियों ने लड़कों को 2.37% से ज़्यादा अंकों से पीछे छोड़ा है। 95% लड़कियां परीक्षा में पास हुईं। बता दें कि, सीबीएसई ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट पहले ही आज सुबह जारी किया था, जिसके कुछ ही घंटों बाद कक्षा 10वीं का परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट्स और पोर्टल्स पर उपलब्ध करा दिया गया है।

यहां चेक करें 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in खोलें

इसके बाद होम पेज पर 'CBSE 10th Result Direct Link' पर क्लिक करें।

लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।

छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे।

छात्र DigiLocker के माध्यम से डिजिटल मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा।

जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे बोर्ड की ओर से जल्द जारी होने वाली तारीखों के अनुसार अंक सत्यापन, उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी, और पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।














Similar Posts