< Back
मध्यप्रदेश
Saurabh Sharma

Saurabh Sharma

मध्यप्रदेश

MP NEWS: कैश कांड का आरोपी सौरभ शर्मा जल्द कर सकता है सरेंडर , दुबई भारत आने की सूचना

Deeksha Mehra
|
14 Jan 2025 11:57 AM IST

Saurabh Sharma may Surrender Soon : मध्य प्रदेश। भोपाल के चर्चित कैशकांड का आरोपी सौरभ शर्मा जल्द ही सरेंडर कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, सौरभ शर्मा जल्द ही दुबई से भारत लौट सकता है और लोकायुक्त के सामने अपनी पत्नी समेत सरेंडर कर सकता है।

जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त के सामने पेश होते ही सौरभ शर्मा को ED गिरफ्तार कर सकती है। सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त नोटिस के साथ ही ED का लुक आउट सर्कुलर भी जारी हो चुका है।

बता दें कि, 19 दिसम्बर को सौरभ के घर पर लोकायुक्त अधिकारियों ने छापेमारी की थी। इसके बाद 27 दिसम्बर को ED ने दबिश दी थी। इस दौरान सौरभ के घर करोड़ो कैश सहित कई जमीनो के दस्तावेज मिले थे।

सौरभ शर्मा की डायरी में मिला हिसाब किताब

पुलिस को सौरभ की एक डायरी मिली थी, जिसमें कई जानकारियां है। डायरी में टेबल फॉर्मिट में कुछ हिसाब-किताब किया हुआ है। इस डायरी में कई लोगों से कब कैसे वसूली की थी, इसका भी जिक्र डायरी में है।

डायरी से मिली जानकारी के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि वो 1 महीने में 10 करोड़ तक की वसूली कर लेता था। जांच एजेंसियों को सौरभ के कांड में शामिल की लोगों की भी जानकारी मिली है. इसमें उसके कई रिश्तेदार भी शामिल हैं।

सौरभ शर्मा की डायरी में 2020 और 2021 के कुछ महीनों में प्रदेश के 38 चेकपोस्टों और फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा हर महीने वसूली का लक्ष्य, वसूल की गई राशि और शेष राशि का पूरा विवरण दर्ज किया गया था।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक कीजिये



Similar Posts