< Back
IPL 2025
कप्तान रियान पराग की गलती पड़ी भारी, CSK के खिलाफ मैच में मिली कड़ी सजा...
IPL 2025

RR VS CSK: कप्तान रियान पराग की गलती पड़ी भारी, CSK के खिलाफ मैच में मिली कड़ी सजा...

Rashmi Dubey
|
31 March 2025 3:24 PM IST

Rajasthan Royals captain Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह घटना उस समय की है जब उनकी टीम ने गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के सामने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। आईपीएल में लगातार सामने आ रही धीमी ओवर गति की समस्याओं पर यह सख्त कार्रवाई की गई है।

धीमी ओवर गति पर सिर्फ जुर्माना

आईपीएल ने अपने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत धीमी ओवर गति के पहले अपराध के लिए राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में स्पष्ट किया कि यह नियम न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले सीजन तक धीमी ओवर गति के लिए निलंबन तक का प्रावधान था, लेकिन बीसीसीआई ने अब इस नियम को हटा दिया है। अब सिर्फ जुर्माना लगाकर मामलों का निपटारा किया जाएगा।

सत्र की शुरुआत से पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कप्तानों के साथ बैठक की थी, जिसमें यह फैसला लिया गया कि धीमी ओवर गति के मामलों में सिर्फ डिमेरिट अंक और जुर्माना लगाया जाएगा। प्रतिबंध सिर्फ गंभीर मामलों में ही लागू होगा। इस बदलाव से कप्तानों को कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन जुर्माने का खतरा अब भी बना हुआ है।

कप्तानों पर डिमेरिट अंकों की मार

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, धीमी ओवर गति के मामलों में कप्तानों को डिमेरिट अंकों के साथ दंडित किया जाएगा, लेकिन उन्हें तुरंत मैच प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेवल 1 के अपराध के लिए कप्तान की 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस काटी जाएगी, जिसकी गणना अगले तीन वर्षों तक की जाएगी। यदि अपराध को लेवल 2 यानी गंभीर माना जाता है, तो चार डिमेरिट अंक दिए जाएंगे।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि प्रत्येक चार डिमेरिट पॉइंट पर मैच रेफरी 100 प्रतिशत जुर्माना या अतिरिक्त डिमेरिट अंक के रूप में दंड दे सकता है। हालांकि, धीमी ओवर गति के लिए तत्काल मैच प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, लेकिन भविष्य में इन डिमेरिट अंकों के कारण प्रतिबंध की संभावना बनी रहती है। कप्तानों के लिए यह नियम एक चेतावनी की तरह है कि उन्हें ओवर गति को नियंत्रित रखने की सख्त जरूरत है।

धोनी का फिनिशिंग जादू नहीं चला

महेंद्र सिंह धोनी एक समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर माने जाते थे, इस बार टीम को जीत नहीं दिला सके। पिछले मैच में नौवें नंबर पर खेलने वाले धोनी इस बार सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उस समय चेन्नई सुपर किंग्स को 12 गेंदों में 39 रनों की दरकार थी। धोनी ने तुषार देशपांडे की गेंद पर चौका और छक्का जड़कर उम्मीदें बढ़ाईं।

हालांकि, आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, लेकिन CSK की टीम वह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। धोनी आखिरी ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर कैच आउट हो गए। बाउंड्री के पास शिमरोन हेटमायर ने आगे की ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। धोनी ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा 22 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

Similar Posts